विकास के दावों को पोल खोलती ये तस्वीरें
नईम खान संपादक

– मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक नगरी सांची जो गौतम बुद्ध की नगरी के नाम से जानी जाती है यहां का सांची बौद्ध स्तूप विश्व विख्यात है परंतु दुर्भाग्य है कि देश को आजाद हुए 77 साल हो चुके हैं उसके बाद भी सांची के आस पास कई गांव आज भी विकास की आस में ताक रहे हैं दुर्भाग्य है कि सांची बीजेपी की परंपरागत विधानसभा सीट है और हर बार सांची से बीजेपी का विधायक बनता है और मंत्री भी बनता है परंतु लगातार भाजपा शासन होने के बाद भी सांची जनपद का ग्राम गीदगढ़ विकास की मूलभूत सुविधाओं से आज भी कोषों दूर है सांची विधानसभा के विधायक और पिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने ग्राम गीदगढ़ में कई विकास कार्यों का भूमि पूजन किया था लेकिन अधिकारियों की उदासीनता देखिए कि आज तक उस गांव में ना तो सही से सड़क है और तो और व्यक्ति जब मर जाता है तो शांतिपूर्वक उसका अंतिम संस्कार भी नहीं हो पता क्योंकि श्मशान घाट तक नहीं है परंतु बारिश या भयंकर गर्मी में मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार होता है तो उसकी आत्मा धूप में और बरसात में कराह उठती है और उसके अंतिम संस्कार में जाने वाले लोग भी परेशान होते हैं।
रायसेन जिले की विकासखंड सांची के ग्राम पंचायत गीदगढ़ में सरकार की मूलभूत सुविधाएं सिर्फ दिखावा बनी हुई हैं।सांची विधानसभा के विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी के द्वारा ग्राम पंचायत को बड़ी-बड़ी सौगाते दी और भूमि पूजन भी किया मगर आज भी ग्राम पंचायत गीदगढ़ के लोगों को गांव में चलना मुश्किल हो रहा है वही ग्राम पंचायत में शमशान घाट तक नहीं है लोग अंतिम संस्कार के लिए परेशान होते हैं गांव के लोगों के द्वारा इन सारी परेशानियों को लेकर ग्राम सरपंच एवं सचिव से आवेदन निवेदन कई बार किए मगर कोई सुनवाई नहीं हुई।अंतिम संस्कार करने के लिए ग्राम वासी 12 महीने परेशान होते हैं बारिश में अंतिम संस्कार करने को लेकर तिरपाल पन्नी लगाकर अंतिम संस्कार करने पर मजबूर हैं मगर ग्राम पंचायत गीदगढ़ के ग्राम वासियों की परेशानियां की और नेताओं एवं प्रशासनिक अधिकारियों का कभी ध्यान नहीं गया।
जब इस मामलेजिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदोरिया के सामने रखा तो उन्होंने भी कहा कि व्यक्ति का अंतिम संस्कार तो अच्छे से हो और वह सभी का हक है मैं तुरंत गांव में टीम भेज कर इसका सर्वे कराती हूं और जल्द ही अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट की व्यवस्था करती है
