दुष्कर्म के आरोपी का मकान जमींदोज:

दुष्कर्म के आरोपी का मकान जमींदोज:

अतिक्रमण में बने पक्के मकान को जेसीबी चलाकर ढहाया गया
अतिक्रमण में बने पक्के मकान को जेसीबी चलाकर ढहाया गया|
अशोकनगर में 22 साल की युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी के घर पर बुल्डोजर चला दिया गया। मौके पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी तैनात रहे। नगरपालिका की जेसीबी चलाकर जमींदोज किया गया। जिस समय टीम कार्रवाई करने के लिए पहुंची आरोपी के घर ताला लटका हुआ मिला। जिसे पुलिस ने खोलकर उसके अंदर से नगर पालिका की टीम ने सामान को बाहर निकाला इसके बाद कार्रवाई की गई।
इस दौरान एसडीएम अनिल बनवारिया, तहसीलदार शालिनी भार्गव, एसडीओपी विवेक शर्मा, दो थानों के थाना प्रभारी मौके पर मौजूद रहे। आरोपी का एक मंजिल पूरा मकान बना हुआ है जबकि दूसरी मंजिल पर एक टीन सेट था। आरोपी का 20 बाई 30 का मकान बना हुआ था‌। तोड़ने की कार्रवाई से पहले बेदखली का नोटिस चस्पा किया था।
एसडीएम अनिल बनवारिया ने बताया कि इन आरोपियों ने जो घटना की थी वह शर्मनाक थी। जिले में जो सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है उनमें इनकी शिकायत हुई थी की दरगाह माफी की जमीन पर मकान बना हुआ है। इसकी विधिवत जांच कराई गई और बेदखली का आदेश पारित कर चस्पा किया गया था।

Author

Next Post

थाना औबेदुल्लागंज परिसर में डी. जे. संचालक, धर्मगुरूओ एवं मांस विक्रेताओ की मिटिंग ली गई।

Sat Jun 1 , 2024
Post Views: 291 दिनांक 01.06.2024 थाना औबेदुल्लागंज परिसर में डी. जे. संचालक, धर्मगुरूओ एवं मांस विक्रेताओ की मिटिंग ली गई। दिनांक 01.06.2024 थाना परिसर औबेदुल्लागंज में सरकार की मंशानुसार एवं वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में श्रीमती शीला सुराणा एसडीओपी औबेदुल्लागंज, श्रीमान मनीष शर्मा एस.डी.एम. गौहरगंज, श्रीमती युक्ति शर्मा सी०ई०ओ० जनपद […]

You May Like

error: Content is protected !!