

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में आज सीहोर के कस्बा मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आतंकवाद का पुरजोर विरोध किया, और सरकार से अपील की हे आतंक वाद को खत्म करे जिसमें मुख्यरूप से, कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व पार्षद शमीम अहमद, पूर्व पार्षद अशफाक खा, मंडलम अध्यक्ष नायब सर, पूर्व पार्षद साजिद शाह, वर्तमान पार्षद मुस्तफा, अंजुम साजिद अली, मोहसिन खान, अतहर खान शाहज़ेब तारिक समीर सामी आसिफ पठान, आसिफ इंजिनियर बिलाल मुकीम शेख सईद भाई हकीम भाई सईद भाई कबाड़ी, मज्जू नेता आयाज मियां फैसल नावेद बब्बा, अता मजहर आशिक आदिल समीर शेख अन्य लोग शामिल हुए