ठाकुर बाबा कॉलोनी में आसमान से गिरी रहस्यमयी वस्तु, मकान क्षतिग्रस्त – जनहानि नहीं



पवन धाकड़ संवाददाता
शिवपुरी जिले के पिछोर क्षेत्र की ठाकुर बाबा कॉलोनी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। स्थानीय निवासी मनोज सगर के मकान पर अचानक आसमान से भारी धातु जैसी कोई वस्तु गिरी, जिससे मकान के बाहर बने दो कमरे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।घटना के समय जोरदार धमाका हुआ और मौके पर लगभग 8 से 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने घटना से ठीक पहले एक वायुयान को मकान के ऊपर उड़ते हुए देखा था। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह वस्तु एयरफोर्स के किसी जेट विमान से गिरी हो सकती है।
हालांकि, गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रशासन और संबंधित विभागों को सूचना दे दी गई है, जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि यह वस्तु क्या थी और कैसे गिरी।