


पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में केंदलमार्च निकाल कर आतंकवाद का किया विरोध आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों को दो मिनट मौन व्रत रखकर दी श्रद्धांजलि
सुल्तानपुर में आज शाम 7 बजे बस स्टैंड चौराहे पर पहलगाम आंतकवादी हमलें के विरोध में शुक्रवार हिन्दू मुस्लिम समुदाय ने एक होकर हाथों में केंडल मार्च रैली के रुप में निकले एवं पाकिस्तान मुर्दाबाद , हिंदुस्तान जिंदाबाद, आतंकवादियों को खत्म करों के नारे लगाए गए
केंडल मार्च राम मंदिर से होते हुए बस स्टैंड पर पहचा दो नो समुदाय के लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी निंदा की
उन्होंने कहा कि आंतकवाद को खत्म करों हम तन मन धन से सरकार के साथ हैं
केंडल मार्च में शामिल हुए
साजिद खान उर्फ गुल्लाला
कन्हैया लाल गौर
छोटे भैया मैकेनिक
नवीन रमानी
विक्की सोनी
कमल गौर
राजेश गौर
महेश साहू
दानिश खान
अरविंद श्रीवास्तव हसीन पेंटर
महफूज अली
नफीस दोस्ताना
बाबर खान
सैयद शरीक अली
सैयद फेज एहमद सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शामिल होकर आतंकवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया