सिविल अस्पताल में बड़ा हादसा टला — 3 साल के मासूम पर किया हमला!
आवारा कुत्तों का झुंड अचानक अस्पताल परिसर में घुस आया और मासूम बच्चे को घेर लिया। शुक्र है स्थानीय लोगों की सतर्कता ने जान बचा ली, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
एक पागल कुत्ता बना सिरदर्द — अब तक 6 लोगों को कर चुका है लहूलुहान!
नगर पालिका की टीम पिछले 4 घंटे से कुत्ते को पकड़ने की कोशिश में जुटी है, लेकिन शिकारी अब तक खाली हाथ हैं।
भोपाल में भी हालत चिंताजनक — हर चौराहा बना खौफ का ठिकाना!
शाहजहानाबाद, रामनगर कॉलोनी, 12 महल समेत कई इलाकों में आवारा कुत्तों की भरमार। रात के समय इनका आतंक और भी बढ़ जाता है — राह चलते लोगों को दौड़ाकर काट रहे हैं!
अब सवाल ये — कब जागेगी प्रशासनिक नींद?
आखिर कब थमेगा ये खूनी खेल?
आम जनता को सुरक्षा कौन देगा?
अगर प्रशासन ने जल्द सख्त कदम नहीं उठाए, तो अगला निशाना कोई और मासूम भी हो सकता है!