: कोई भी राजस्व प्रकरण रीडर की आईडी पर पेंडिंग ना रहे – कमिश्नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी
कमिश्नर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में दिए निर्देश
संवाददाता-किसन सोनी
नर्मदापुरम– नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी ने संभाग के हरदा बैतूल एवं नर्मदापुरम जिले के कलेक्टर को निर्देश दिए की अपने तहसील स्थित एसडीएम एवं तहसीलदार कोर्ट का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने कहा कि कई राजस्व प्रकरण तहसीलदार के रीडर की आईडी पर पेंडिंग रहते हैं, यह स्थिति चिंता जनक है। कमिश्नर ने निर्देश दिए की किसी भी रीडर की आईडी पर राजस्व प्रकरण पेंडिंग ना रहे, अगर ऐसी स्थिति निर्मित होती है तो रीडर और तहसीलदार के विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाए।
[: कमिश्नर ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए की वह अपने जिले में जितनी नल जल योजनाएं हैं उसे शीघ्र ही समय सीमा में पूर्ण कराए साथ ही जो नल जल योजनाएं फेल हो गई है, उसे ठीक कर सक्सेस करें। जिन हैंडपंपों में पेयजल स्रोत सूख गए हैं उनका जीणौदार कर जल स्तर बढ़ाएं। कमिश्नर ने कहा कि पेयजल संकट के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना, बैतूल कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी, हरदा कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ऑनलाइन एवं संयुक्त आयुक्त विकास श्री जी सी दोहर ऑफ़लाइन उपस्थित रहे।