


बड़ा सड़क हादसा
आज सुबह करीबन 5 30 बजे के लगभग एक तूफान कार अनियंत्रित होकर तूफान कार पुलिया से नीचे गिरी जिसमें करीब 6 लोगों की मौत होना बताया गया है
बड़ा सड़क हादसा
आज सुबह करीबन 5 30 बजे के लगभग एक तूफान कार अनियंत्रित होकर तूफान कार पुलिया से नीचे गिरी जिसमें करीब 6 लोगों की मौत होना बताया गया है जानकारी में मुताबिक 3 घायल बताए गए हैं जिसमें 3 युवक दो महिला सहित एक 3 साल की नाबालिग बच्ची की मौत की पुष्टि हुई है
बताया जा रहा है सुल्तानपुर nh 45 ग्राम बम्होरी के पास सड़क हादसा हुआ है
जबलपुर हाई वे से भोपाल की और जा रही तूफान कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिरने से हुआ सड़क हादसा
सुबह 5,30 बजे के करीब बारात से होकर लौट रहें थे तभी नीद का झोंका आने के कारण तूफान कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पुलिया जा गिरी तूफान कार 6 की मौत 3 घायल हो गए सुबह के समय जब चीख पुकार की आवाजें सुनाई दी तो सामने रह रहे दारा सिंह ढाबे वाले बब्बल सिंह ढाबे वाले जो अपना खालसा ढाबा चलाते हैं जब एक्सीडेंट चीख पुकार की आवाज सुनाई दी तो दौड़कर आए और साथ में स्थानीय लोगों को बुलाकर कार में फंसे घायल एवं मृतक लोगों को बाहर निकलवाया इन लोगों ने एक मानवता का परिचय देकर इंसानियत का फर्ज निभाया शवों को भी कार से निकाल कर पुलिस को सूचना दी सुल्तानपुर पुलिस को सूचना मिले पर घटना स्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से सुल्तानपुर अस्पताल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा एवं घायलों को रायसेन जिला अस्पताल रेफर किया जानकारी के मुताबिक
: घायल हुई लोग
संगीता पाते दीपक चोपड़ा उम्र 22 / दीपक पिता लाला राम 27 साल )3(राते पिता भागीरत उम्र 30 इंदौर
मृतक मोहन लाल पिता महावीर प्रसाद चेता देवी पति मोहन लाल मुरली 60 वर्ष उधमपुर राजस्थान
नरेंद्र चोपड़ा पिता बलराम चोपड़ा उम्र 30 साल निवासी चंदा नगर इंदौर
सरिता राते सोलवाल उम्र 25 साल निवासी चंद्र नगर इंदौर
तरुवी उर्फ कीनू पिता राबे उम्र दो वर्ष निवासी इंदौर
एवं ड्राइवर की हुई मौत
पुलिस ने मार्ग कायम कर शवों को सुल्तानपुर अस्पताल भेज दिया हे और आगे की विवेचना कर रही है