
विश्व हेरिटेज दिवस पर गोहर महल में प्रसिद्ध इतिहासकार अख्तर इक़बाल द्वारा लिखित पुस्तक हिस्सा दोम नवाब सुल्तान बेगम पुस्तक का भव्य विमंचन
भोपाल। 18 अप्रैल विश्व हेरिटेज दिवस के दिन भोपाल के ऐतिहासिक गोहर महल में एक भव्य और सांस्कृतिक गरिमा से भरपूर कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध इतिहासकार अख्तर इक़बाल द्वारा लिखित पुस्तक हिस्सा दोम नवाब सुल्तान बेगम और उनका कार्यकाल का विमोचन किया गया। यह पुस्तक भोपाल की नवाबी विरासत, सांस्कृतिक धरोहर और महिला नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करती है। पुस्तक का हिंदी रूपांतरण महान लेखिका श्रीमती उषा भदौरिया द्वारा किया गया है, उक्त कार्यक्रम का आयोजन विरासत ऐ भोपाल मंच के संयोजक मोहसिन खान द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर के जाने-माने एडवोकेट सैयद साजिद अली द्वारा की गई। इस भव्य आयोजन का संयोजन भोपाल हिस्ट्री ग्रुप, विरासतें भोपाल मंच, ए.यू. स्कूल और इक़बाल हिस्ट्री हाउस के संयुक्त प्रयास से किया गया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए, भोपाल शहर काज़ी सैयद मुश्ताक अली नदवी की विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने अपने संबोधन में इस ऐतिहासिक दस्तावेज की सराहना की और कहा कि इस तरह के प्रयास हमारे इतिहास और पहचान को आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय संरक्षक नमो नमो मोर्चा भारत के हर दिल अजीज नेता एडवोकेट पुरुषोत्तम गुप्ता भी उस मौके पर मौजूद थे। उन्होंने अपने व्यक्त्तवं में कहा देश की आन बान शान बचाए रखने के लिए गंगा जमुनी तहजीब को
जिंदा रखना बहुत जरूरी है।
देश के अंदर कुछ उग्रवादी ताकते जो विभिन्न संप्रदायों में मुश्किल से एक या दो परसेंट होंगे वह देश की शांति को नष्ट कर रहे हैं । जिससे देश में सांप्रदायिक मन मुटाव बढ़ रहा है, हम सब को मिलकर इसको रोकना होगा । उन्होंने पूरे देशवासियों से खासतौर से हिंदू एवं मुस्लिम समाज के समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों से अपील की वह किसी भी कीमत पर सांप्रदायिक सद्भाव को न टूटने दे। उन्होंने यह भी कहा की वार्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर ऐसी शांति कमेटियां गठित किया जाना चाहिए
जिसमें सभी प्रकार के बुद्धिजीवी एवं वास्तविक धर्म निरपेक्ष लोगों को आगे बढ़ाकर देश को मजबूत करना चाहिए। भोपाल के मशहूर शायरों का एक भव्य मुशायरा भी कार्यक्रम की शान बढ़ाने में कामयाब रहा ।
कांग्रेस के भोपाल शहर के पूर्व महापौर जनाब दीपचंद यादव भी विशेष अतिथि के रूप में साथ ही साथ मध्य प्रदेश तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष आदरणीय श्री रविकरण साहू जी के पर्सनल सेक्रेटरी एवं राष्ट्रीय तेली पिछड़ा वैश्य महासभा ट्रस्ट के आईटी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष राज साहू भी इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में पधारे। विरासत ऐ भोपाल मंच की इस मौके पर पधारे सभी अतिथियों ने बहुत तारीफ की और बताया यह गैर राजनीतिक संस्था समाज के सभी वर्गों को जोड़ने में भोपाल में तो काम कर ही रही है, मध्य प्रदेश लेवल पर इस संस्था का विस्तार किया जाना चाहिए। इस ख़ास अवसर पर डॉ. रजिया हमीद,कलीम अख्तर और आरिफ हसन अंसारी ने भी पुस्तक की ऐतिहासिक और शैक्षणिक महत्ता पर का विचार व्यक्त किए। उन्होंने नवाब सुल्तान बेगम के कार्यकाल को महिलाओं के सशक्तिकरण और भोपाल की उन्नति का एक स्वर्णिम अध्याय बताया। इस कार्यक्रम में विरासते भोपाल मंच के प्रमुख सहयोगी श्री नावेद हुसैन, सादिक खान ‘शहजादे’, रफीक भाई, विधायक आरिफ मसूद के सुपुत्र सामी मसूद भी इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित रहे।