वह परिषद भ्रष्ट कैसे ना हो जिस परिषद में मांगी गई जानकारी सूचना के अधिकार के तहत आज तक ना मिली हो वह परिषद सोचो कितनी भ्रष्ट होगी
और उस परिषद के अधिकारी कर्मचारी कितने भ्रष्ट होंगे जिनका कार्य टालमटोल पर ही टिका हो
शिकायत देने पर भी यदि कार्यवाही ना हो तो समझ लो के वह अधिकारी और कर्मचारी कहीं ना कहीं साठ गांठ की मलाई खा रहे हैं एक मामला वार्ड नंबर 9 नहर किनारे किया गया निर्माण उस निर्माण में अपनी सीमा से अधिक पक्का निर्माण कर और उससे भी अधिक नहर वाले रास्ते पर लगभग 10 फीट चौड़ा और 60 से 70 फीट लंबाई अतिक्रमण कर बैठे हुए व्यक्ति पर आज तक कार्रवाई नहीं की गई जबकि उस रास्ते पर किसानों को और आम लोगों को वाहन लाने ले जाने में बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है कभी-कभी तो ट्राली पलटने की आशंका भी बनी रहती है और कॉर्नर पर कभी भी एक्सीडेंट जैसे हादसा होने की संभावना बनी हुई है कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा जिसका जिम्मेदार नगर परिषद के अतिक्रमण प्रभारी और इंजीनियर प्रभारी रहेंगे इन्हीं के संरक्षण में अधिकतर नगर सुल्तानपुर में अवैध निर्माण और अतिक्रमण किए जाते हैं और जिसकी करवाई नोटिस, टाल मटोल में गुम कर दी जाती है
खबर की तहत से रामचरण मैथिल