
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पलकमती नदी जीर्णोद्धार हेतु श्रमदान
वन विभाग सोहागपुर का सराहनीय प्रयास – जल संरक्षण के लिए लिया संकल्प
संवाददाता-किसन सोनी
सोहागपुर–जल संरक्षण एवं नदी पुनरुद्धार के उद्देश्य से जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत वन परिक्षेत्र सोहागपुर के वन अमले द्वारा पलकमती नदी के संरक्षण एवं पुनरुद्धार के लिए सफाई एवं श्रमदान किया गया। इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मिलकर नदी क्षेत्र में जमा कचरे की सफाई की और जलधारा को पुनर्जीवित करने हेतु सामूहिक प्रयास किए। यह पहल पर्यावरण संरक्षण, जल स्रोतों के संवर्धन एवं स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। वन विभाग ने आमजन से भी अपील की कि वे इस प्रकार के अभियानों में सक्रिय भागीदारी करें और “नदी बचाओ – जल बचाओ” का संकल्प लें। नदियों को स्वच्छ, संरक्षित और सतत प्रवाहमान बनाए रखने के लिए सामूहिक सहभागिता आवश्यक है। इस मौके पर वन विभाग के अधिकारियों ने संदेश दिया कि प्राकृतिक जल स्रोतों की रक्षा प्रत्येक नागरिक का उत्तरदायित्व है और हम सभी को मिलकर इस दिशा में निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।