
ख़बर की तह तक समाचार पत्र को झारखंड के समस्त तहसील एवं जिला संवाददाता नियुक्त करना है
👇👇👇👇👇👇👇
संपर्क करें अकरम रजा स्टेड ब्यूरो चीफ धनबाद झारखंड
7858838682
💦💦💦💦💦💦💦💦
10 वर्षों से हमलोग लड़ाई लड़ते आ रहे हैं एमपीएल प्रबंधन अपनी मनमानी पर उतर आई है
झामुमो का अधिवेशन मेरे लिए एक ऐतिहासिक पल: सूरज महतो
धनबाद झारखंड मुक्ति मोर्चा झामुमो के दो दिवसीय 13वें केंद्रीय महाधिवेशन में शामिल हुए धनबाद के युवा नेता सूरज महतो ने कहा कि यह अधिवेशन मेरे लिए एक ऐतिहासिक पल है। उन्होंने कहा कि पार्टी अब नए युग में प्रवेश करने जा रही है, जहां अनुभवी मार्गदर्शक शिबू सोरेन के नेतृत्व में हेमंत सोरेन की अगुवाई में झामुमो और अधिक मजबूत व संगठित रूप में आगे बढ़ेगी। महाधिवेशन के निर्णयों से यह साफ है कि पार्टी अब युवा नेतृत्व और संगठनात्मक सुदृढ़ता को प्राथमिकता दे रही है।