10 वर्षों से हमलोग लड़ाई लड़ते आ रहे हैं एमपीएल प्रबंधन अपनी मनमानी पर उतर आई है

10 वर्षों से हमलोग लड़ाई लड़ते आ रहे हैं एमपीएल प्रबंधन अपनी मनमानी पर उतर आई है

अब्दुल रजा स्टेड ब्यूरो चीफ

धनबाद निरसा,एमपीएल प्रबंधन की मनमानी के विरोध में स्थानीय लोंगों ने अपनी मांगों के समर्थन में एमपीएल के मुख्य गेट को जाम कर धरना पर बैठ गए जो कामगार भीतर गए भीतर ही हैं बाहर के लोंगों को भीतर नही जाने दिया । धरना पर बैठे लोग जमा कर नारेबाजी किया और कहा कि जबतक उनकी मांगे पूरी नही होती है तब तक धरना जारी रहेगा एमपीएल प्रबंधन के द्वारा अंचलाधिकार , प्रखण्ड विकास पदाधिकारी निरसा,व निरसा पुलिस बल को सूचना दे दिया गया है धरना पर बैठे लोंगों का कहना है कि एमपीएल के स्थापना से हमलोंगों को उम्मीद जगी थी कि स्थानीय बेरोजगार युवकों को स्थायी नियोजन मिलेगा, बिजली ,पानी की समस्या से निजाद मिलेगा अस्पताल और शिक्षा की सुविधा मिलेगी ,मगर कुछ नही मिला मिला सिर्फ बीमारियां जिन लोगों को नियोजन मिला वे अस्थाई रूप से काम कर रहे है उनके वेतन में वर्षों बीत गए बढोत्तरी नही हुई इन्ही सब मुद्दे को लेकर हमलोग धरना पर बैठे हैं । उन्होंने कहा कि जबतक हमारी मांगों पर सकारात्मक वार्ता नही होती तबतक धरना जारी रहेगा । पिछले 10 वर्षों से हमलोग लड़ाई लड़ते आ रहे हैं । एमपीएल प्रबंधन अपनी मनमानी पर उतर आई है । उन्होंने कहा कि एक माह पूर्व उक्त मुद्दे पर श्रमायुक्त के कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता का हुई थी जो विफल रही ।
सूत्र के अनुसार धरना पर बैठे लोंगों ने धनबाद सांसद ढुल्लू महतो को एमपीएल प्रबंधन की मनमानी से अवगत करा दिया है उन्हें विस्वास है कि सांसद ढुल्लू महतो के हस्तक्षेप से ही समस्या का समाधान होगा

Author

Next Post

झामुमो का अधिवेशन मेरे लिए एक ऐतिहासिक पल: सूरज महतो

Tue Apr 15 , 2025
Post Views: 139 ख़बर की तह तक समाचार पत्र को झारखंड के समस्त तहसील एवं जिला संवाददाता नियुक्त करना है👇👇👇👇👇👇👇संपर्क करें अकरम रजा स्टेड ब्यूरो चीफ धनबाद झारखंड7858838682💦💦💦💦💦💦💦💦 10 वर्षों से हमलोग लड़ाई लड़ते आ रहे हैं एमपीएल प्रबंधन अपनी मनमानी पर उतर आई है झामुमो का अधिवेशन मेरे लिए […]

You May Like

Breaking News

error: Content is protected !!