47वाॅ लेवल 4 प्रशिक्षण कार्यक्रमपिंसिपल प्राइवेट सेक्रेट्री (पीपीएस)10 से 12 अप्रैल तक चलेगा प्रशिक्षण


संवाददाता-किसन सोनी
पिपरिया/पचमढ़ी–भारत सरकार सचिवालय प्रशिक्षण तथा प्रबन्ध संस्थान मंत्रालय नई दिल्ली के 37 अधिकारी दिनांक 10 अप्रैल 2025 से 12. अप्रैल 2025 की अवधि में भ्रमण हेतु पचमढी आए है। अधिकारियों के प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में सभी के लिए व्यवस्थाएं कराई गई।
साक्षात्कार संस्थान (ISTM) संस्थान, नई दिल्ली कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DOPT), भारत सरकार के तहत एक प्रमुख प्रशिक्षण संस्थान ने केंद्र सरकार, राज्य सरकार, संवैधानिक निकायों, स्वायत्त निकायों और जनता के अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान कराया जा रहा है। संस्थान वर्तमान में भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में काम करने वाले प्रमुख निजी सचिवों (पीपीएस) के लिए यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।
ये अधिकारी मध्य प्रदेश में 09 अप्रैल 2025 से 13 अप्रैल 2025 तक भोपाल, सांची और पचमढी को कवर करते हुए अध्ययन दौरे पर हैं। यह दौरा मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के माध्यम से आयोजित किया गया है।
इन अधिकारियों के लिए यह भृमण एक समृद्ध अनुभव होगा, अगर उनके पास संगठनों में गतिविधियों के बारे में उचित ब्रीफिंग के साथ क्षेत्र में काम करने वाले सरकारी /गैर-सरकारी संगठनों का दौरा करने का अवसर है। आज प्रशिक्षण के दौरान रेशम केन्द्र का दौरा किया गया। जिसमें सभी को रेशम केन्द्र अधिकारी द्वारा केंद्र में उत्पादित रेशम की उत्पादकता के बारे में जानकारी दी गई,  साथ ही रेशम के प्रकार ओर उसकी क्वालिटी की जानकारी दी गई और रेशम के खेतों में भी सभी को भ्रमण कराया गया।
: प्रशिक्षण के दौरान ही पचमढी की खूबसूरती के नजारे भी गाइडों के माध्यम से दिखाए गए जिसमे पर्यटन स्थल का प्रसिद्ध बेहद खूबसूरत वी फाल, रीचगढ़, राम्या कुंड, बाइसन लॉज म्यूजियम, रेशम केंद्र, धूपगढ़ भी ले जाया गया जहां सभी ने अपने मोबाइल में सुंदर नजारे कैद किये।
प्रशिक्षण की व्यवस्था पिपरिया एस डी एम एवं साडा सीईओ अनिशा श्रीवास्तव, तहसीलदार वैभव बैरागी, जिला पर्यटन प्रबंधक मनोज सिंह ठाकुर, मो.अमजद, साडा पचमढ़ी द्वारा की गई।

Author

Next Post

शासकीय कार्य में लापरवाही करने पर वार्ड वॉय जिला चिकित्सालय को किया गया निलंबित*

Sat Apr 12 , 2025
Post Views: 65 लोकेशन टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत * शासकीय कार्य में लापरवाही करने पर वार्ड वॉय जिला चिकित्सालय को किया गया निलंबित* कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय के आदेशानुसार सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला टीकमगढ़ डॉ. अमित शुक्ला द्वारा शासकीय कार्य में लापरवाही करने तथा पदीय दायित्वों के निर्वाहन में […]

You May Like

error: Content is protected !!