कांग्रेस टीकमगढ़ ने एलपीजी,पेट्रोल, और डीजल की मूल्यवृद्धि के विरोध में किया अनोखा प्रदर्शन,

टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत युवा

कांग्रेस टीकमगढ़ ने एलपीजी,पेट्रोल, और डीजल की मूल्यवृद्धि के विरोध में किया अनोखा प्रदर्शन,,,,,,,

केंद्र की मोदी सरकार ने एक बार फिर घरेलू रसोई गैस सिलेंडर,पेट्रोल डीजल की कीमतों में भारी मूल्य ब्रद्धि की है देश और प्रदेश की जनता पहले से महंगाई की मार झेल रही है प्रदेश की मध्यम वर्गीय एवं गरीब जनता जैसे तैसे तो वक्त की रोजी रोटी मुश्किल से जुटा पा रही है 80% लोगों के पास रोजगार का कोई ठोस साधन नहीं है मूल वृद्धि के विरोध में आज टीकमगढ़ युवा कांग्रेस ने दादा यादवेंद्र सिंह जी के संरक्षण में एवं युवा कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र भास्कर के नेतृत्व में गांधी चौराहे पर अनोखा प्रदर्शन किया जिसमें सभी साथियों ने चूल्हे पर रोटी बनाकर खाना खाया और केंद्र सरकार की जनविरोधी निर्णय का नारेबाजी करके विरोध कियाऔर डीजल पेट्रोल की रेट में हुई कीमतों का विरोध किया विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष नवीन साहू,कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा,सुनील अहिरवार, ब्लॉक अध्यक्ष इसरार मुहम्मद,अंकित जैन,रिंकू भदौरा, जितेंद्र जैन क्रांतिकारी,स्वतंत्र यादव,जावेद खान,कर्मेंद्र व्यास, दुष्यंत लोधी,इरफान नितेश ,लक्ष्मण रैकवार ,बिलगैया, रेखा यादव,जुबेर,रिंकू भदौरा,सनी सोनी, इंदल दाऊ,महेश रैकवार, रम्मा खान, जफर, लाली अहिरवार, कपूर सिंह बुंदेला, अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे,,,

Author

Next Post

आईपीएल क्रिकेट मैच की आनलाइन सट्टा बुकिंग करते होशंगाबाद के रसूखदार गिरफ्तार

Sat Apr 12 , 2025
Post Views: 58 भोपाल मे आईपीएल क्रिकेट मैच की आनलाइन सट्टा बुकिंग करते होशंगाबाद के रसूखदार गिरफ्तारसंवाददाता-किसन सोनीनर्मदापुरम। आईपीएल क्रिकेट मैच की शुरुआत होने के साथ ही ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा बाजार भी गर्म हो गया है। जिसमें मैच की पहली गेंद से ही सटोरियों द्वारा दांव लगाना शुरू कर […]

You May Like

error: Content is protected !!