फर्जी आरोप लगाने वाले कथित हिंदू नेताओं का शिवाजी चौक पर फूंका पुतलाराष्ट्रीय हिंदू सेना ने गावंडे बंधुओं को बताया असामाजिक तत्वों का संरक्षक



बैतूल। शहर के शिवाजी चौक पर मंगलवार 8 अप्रैल को राष्ट्रीय हिंदू सेना ने कथित हिंदू नेता भवानी गावंडे और कृष्णकांत गावंडे का पुतला दहन कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह कार्रवाई उस ज्ञापन के विरोध में की गई, जो 5 अप्रैल को सनातन धर्म सेवा समिति नामक फर्जी और गैर पंजीकृत संगठन द्वारा कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया था। ज्ञापन में राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय और प्रदेश संयोजक पवन मालवी पर गौतस्करी जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे।

  • पंजीकृत संगठन को बताया फर्जी
    जिला अध्यक्ष अनुज राठौर के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि इन दोनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर पंजीकृत संगठन को ही फर्जी बताया, जबकि राष्ट्रीय हिंदू सेना के पास पैन कार्ड, बैंक अकाउंट सहित सारे वैध दस्तावेज मौजूद हैं। आरोप है कि ये लोग गौ तस्करों के साथ मिलकर संगठन की छवि को तार-तार करने की साजिश रच रहे हैं। अब राष्ट्रीय हिंदू सेना ने मोर्चा खोलते हुए सबूतों के साथ पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
    पुतला दहन कार्यक्रम में संगठन के जिला और प्रदेश पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि गावंडे बंधु झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाकर संगठन की छवि धूमिल करने की साजिश कर रहे हैं। प्रदर्शन के पश्चात पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए ज्ञापन में संगठन ने गावंडे बंधुओं के खिलाफ कई गंभीर आरोप भी लगाए।
  • नजूल विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा
    विभाग सह संयोजक राजा चौहान ने बताया कि जिस संगठन की ओर से ज्ञापन दिया गया है, वह खुद नजूल विभाग की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर संचालित हो रहा है। उस जमीन पर भवानी गावंडे और कृष्णकांत गावंडे ने अपने साथियों की दुकानें खुलवा रखी हैं, जिससे वे आर्थिक लाभ ले रहे हैं। संगठन ने मांग की कि इस अतिक्रमण की तत्काल जांच हो और कब्जा मुक्त कराया जाए।
    विभाग सुरक्षा प्रमुख कमलेश खड़िया ने बताया कि गावंडे बंधु मादक पदार्थों के सेवन के बाद असामाजिक गतिविधियों में लिप्त रहते हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि ये लोग सदर अंडरब्रिज के पास केमिकल युक्त शराब बिकवाने, मिलानपुर और गढ़ा टोल प्लाजा से अवैध गांजे की सप्लाई, और गौतस्करी जैसी गतिविधियों में लिप्त हैं। साथ ही आदिवासी युवक के साथ मारपीट, जुआ संचालन और किसानों से सब्सिडी के नाम पर ठगी जैसे गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं।
  • गावंडे बंधुओं की अवैध गतिविधियों की जांच की मांग
    प्रांत मीडिया प्रमुख सुरज खड़िया ने बताया पूर्व में बैतूल जिले में संचालित तीन बूचड़खानों में शिकायतकर्ता के रूप में राष्ट्रीय हिंदू सेना के पदाधिकारी ही सामने आए थे और कई बार पुलिस को सूचना देकर गौतस्करों को पकड़वाया भी है। इस संबंध में संगठन के पास पर्याप्त प्रमाण मौजूद हैं।
    विभाग अध्यक्ष मनीष मालवीय ने कहा कि गावंडे बंधु लगातार संगठन के कार्यों से चिढ़े हुए हैं, इसलिए षड्यंत्रपूर्वक संगठन और उसके पदाधिकारियों को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। संगठन ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि गावंडे बंधुओं द्वारा की जा रही अवैध गतिविधियों की जांच कर, न्यायोचित कार्यवाही की जाए। राष्ट्रीय हिंदू सेना ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।
  • प्रदर्शन में यह रहे मौजूद
    प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय, प्रदेश संयोजक पवन मालवीय, जिला सह संयोजक अमित यादव प्रात महामंत्री राजकुमार सेमकर,विभाग युवा महामंत्री गंगाधर रफ़्तार,विभाग सह समन्वयक प्रमुख भीम यादव,विभाग महामंत्री अर्जुन चौहान,जिला युवा संयोजक नवीन पटेल, जिला युवा सह संयोजक निखिल धाडसे,तहसील गौरक्षा प्रमुख सौफ्निल पंवार,तहसील अध्यक्ष विक्रांत कनाठे,तहसील संयोजक संदीप मालवीय,तहसील युवा उपाध्यक्ष राहुल खवादे,प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव, प्रखंड उपाध्यक्ष राधेश्याम यादव,तहसील युवा अध्यक्ष प्रिंस उयकै, नगर अध्यक्ष शनि साहू,भैंसदेही नगर अध्यक्ष हिमांशु राठौर,भैसदेही तहसील संयोजक गितेश गीत,प्रखंड महामंत्री मुकेश आहाके,प्रखंड गौरक्षा प्रमुख उमेश मालवीय,प्रखंड युवा संयोजक हिमांशु राजपूत,वरिष्ठ सहयोगी अशोक छिपने,नगर संयोजक पवन नानकर,नगर महामंत्री बिटू गोयल, तहसील युवा महासचिव सचिन विश्वकर्मा,प्रखंड मंत्री अरविंद मासोदकर,प्रखंड अध्यक्ष सौमेश सोनी,प्रखंड सचिव नवनीत जावलकर,प्रखंड सह मंत्री गोरिशकर गजामे,नगर युवा संयोजक यश कांवरें,प्रखंड सचिव सोनू खवादे, नकुल प्रजापति,चाँद अबुरे,नगर युवा उपाध्यक्ष प्रिंस साहू,अंकुर मालवीय, अलकेश,पप्पू खडसे,आयुष खोडकी,प्रखंड समन्वयक प्रमुख चंदन यादव उपस्थित रहे।

Author

Next Post

अपने ही बनाए आदेश और कानूनो की धज्जियां उड़ा रही है | प्रदेश की मोहन यादव भाजपा सरकार

Tue Apr 8 , 2025
Post Views: 69 शराब माफीआओ को मध्य प्रदेश में खुला संरक्षण देने वाली प्रदेश की मोहन यादव भाजपा सरकार अपने ही बनाए कानून और आदेशों की धज्जियां उड़ा रही है हम बात कर रहे हैं प्रदेश की आबकारी एक्ट नीतियों और कानूनो की जहां एक तरफ मुख्यमंत्री मोहन यादव की […]

You May Like

Breaking News

error: Content is protected !!