पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडेय ने की एक और बड़ी कार्यवाही,साईखेड़ा में लापरवाही के आरोप में सिलवानी थाना टीआई जेपी त्रिपाठी समेत सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुशवाहा को किया लाइन हाजिर,
कार्रवाई से पुलिस अधिकारियों में मचा हड़कंप
रायसेन।सिलवानी थाना प्रभारी जेपी त्रिपाठी सहित सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुशवाहाएक सिपाही को किया लाइन अटेच।
अब सिलवानी थाना प्रभारी की कमान संभालेंगी पूनम सविता।
अभी प्रभारी महिला थाना रायसेन की बागडोर संभाले हुए थीं पूनम सविता।
दो दिन पहले सिलवानी थाने के एसआई और चार आरक्षकों ने की थी सभ्य रघुवंशी परिवार के सदस्य से मारपीट और गाली गलौच।
पुलिस कर्मियों का घर में घुसकर गाली गलोच करने की घटना हुई थी सीसीटीवी में कैद।
एसपी पंकज कुमार पांडेय ने तत्काल एक्शन लिया। इस अमानवीय मामले में संज्ञान और किया था एसआई और एक आरक्षक को भी लाइन अटेच।
मीडिया कर्मियों ने भी एसपी पंकज कुमार पांडेय से की थी थाना प्रभारी जेपी त्रिपाठी की शिकायत।