24 लाख रुपये कीमत के चोरी के ट्रैक्टर एवं मोटरसाइकिल जब्त,एक शातिर बदमाश सहित तीन आरोपी पुलिस हिरासत में कोतवाली पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताछ
रायसेन। कोतवाली पुलिस द्वारा 24 लख रुपए कीमत के चोरी के ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल जब्त किए हैं कोतवाली पुलिस में इस मामले में एक शातिर बदमाश सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस चोरी की वारदात का खुलासा एसपी पंकज पांडे एडिशनल एसपी कमलेश कुमार खरपूसे एसडीओपी प्रतिभा शर्मा द्वारा प्रेस का कॉन्फ्रेंस मे किया गया।
यह है सारा मामला..…
11 मार्च 20 25 को फरियादी मोहम्मद जफर खान निवासी पुरानी तहसील मोहल्ला वार्ड नंबर 16 रायसेन बताया कि अपने गांव बड़ौदा में स्वराज ट्रैक्टर खेतके मकान पर खड़ा था। चोर जीरो हा उसे 10 लख रुपए कीमत के ट्रैक्टर को चुरा ले गए। फरियादी जफर खान चोरी के मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई। इस चोरी का मास्टरमाइंड कृष्ण पाल सिंह राजपूत है जिस पर चोरी के दर्जनों मामले कोतवाली थाने में कायम है। पुलिस टीम में शामिल एसडीओपी प्रतिभा शर्मा कोतवाली संदीप चौरसिया एएसआई मुकेश चौरसिया संजीव त्यागी,सतीश जलवान, हेडकांस्टेबल संजीव धाकड़आरक्षक शशांक की सतर्कता से चोर गिरोह को पकड़ने में अहम भूमिका रही। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस टीम आरोपियों की ग्रैवाहक तक पहुंची चोरी का मास्टर माइंड अपराधी कृष्ण पाल सिंह प्रताप मेहरबान सिंह राजपूत है दूसरा चोरी का आरोपी रमसिया निवासी दौलत सिंह पिता मोहर सिंह बैरागी चंपा लाल वंशकारपिता कुंजीलाल निवासी पटेलनगर वार्ड11 रायसेनशामिल हैं। चोरों के पास से 4 मोटरसाइकिल बरामद की गईं।