शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बरेली मे जन भागीदारी समिति की सामान्य परिषद बैठक संपन्न

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बरेली मे जन भागीदारी समिति की सामान्य परिषद बैठक संपन्न …पत्रकार ललित लोधी

बरेली …आज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बरेली में जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री संदीप चौहान (लखनपुर ) की अध्यक्षता में जन भागीदारी समिति की सामान्य परिषद की प्रथम बैठक संपन्न हुई बैठक में पुनर मनोनीत सदस्यों का अभिनंदन किया गया । समिति के द्वारा नवनिर्मित 12 अतिरिक्त कक्ष भवन का अवलोकन किया गया साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम हॉल के रिनोवेशन का प्रस्ताव पारित किया गया एवं सरस्वती प्रांगण के उद्यान को विकसित कर सौंदरीकरण का निर्णय लिया गया । बैठक में प्राचार्य एवं सचिव डा.नीरज दुबे समिति के सदस्य श्री आगम जैन श्री मोहन पटेल बाबई ,श्री समर सिंह राजपूत श्री दिव्यांश चौहान श्री राजेश सोनकर शिक्षक श्री संतोष चौहान शिक्षक सी.एम.राइस स्कूल ,श्री बक्शी जी, डा. आर .एन सक्सेना, डॉ सुनील चौहान श्री अरुण दुबे जन भागीदारी प्रभारी सहित कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Author

Next Post

टीम सेवा श्री समिति ने पंछियों के लिए पानी के लिए वितरित किए मिट्टी के सकोरे..

Wed Mar 26 , 2025
Post Views: 24 टीम सेवा श्री समिति ने पंछियों के लिए पानी के लिए वितरित किए मिट्टी के सकोरे.. .पत्रकार ललित लोधी -बरेली.. .गर्मी के मौसम को देखते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए धार्मिक सामाजिक एवं पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाली समिति टीम सेवा श्री द्वारा मेरा जिला […]

You May Like

Breaking News

error: Content is protected !!