जतारा जनपद की ग्राम पंचायत केशवगढ़ में सरपंच प्रतिनिधि ने किया वृक्ष रोपण

टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत सिंह

जतारा जनपद की ग्राम पंचायत केशवगढ़ में सरपंच प्रतिनिधि पुष्पेंद्र जैन केशवगढ़ के द्वारा टीकमगढ़ से आम का पेड़ 18 मार्च को लाए और माध्यमिक शाला परिसर केशवगढ़ में लगाया यह सिलसिला 3 वर्ष तक कंटिन्यू चलेगा जब भी टीकमगढ़ से आऊंगा एक पेड़ लेकर अवश्य आऊंगा और केशवगढ़ में जहां भी जगह मिलेगी वहां लगाऊंगा और उसकी देखरेख सुरक्षा व्यवस्था भी करूंगा मेरी मां सरपंच श्रीमती शशि जैन ने आशीर्वाद दिया था की बेटा जब भी टीकमगढ़ से केशवगढ़ आना एक पेड़ लेकर जरूर आना और जहां जगह मिलेगी उसको लगाना मेरे द्वारा उसकी देखने की जाएगी और पानी भी डाला जाएगा

Author

Next Post

मंत्री जी की छबि को धूमिल करते उनके परिवार के लोग सुल्तानपुर बीजेपी के मंडल अध्यक्ष और उनके भानेज युवा मोर्चा अध्यक्ष की पकड़ी अवैध रेत की ट्रैक्टर ट्राली

Tue Mar 18 , 2025
Post Views: 30 संवाददाता प्रकाश दुबे मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल कहते हे मेरे क्षेत्र में अवैध कार्य अवैध रेत डंफर नहीं चलने दूंगा मंत्री जी की छबि को दुमिल करते उनके परिवार के लोग मंत्री के जीजा भाजपा मंडल अध्यक्ष के भांजे की युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष की रेत से […]

You May Like

error: Content is protected !!