टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत सिंह
जतारा जनपद की ग्राम पंचायत केशवगढ़ में सरपंच प्रतिनिधि पुष्पेंद्र जैन केशवगढ़ के द्वारा टीकमगढ़ से आम का पेड़ 18 मार्च को लाए और माध्यमिक शाला परिसर केशवगढ़ में लगाया यह सिलसिला 3 वर्ष तक कंटिन्यू चलेगा जब भी टीकमगढ़ से आऊंगा एक पेड़ लेकर अवश्य आऊंगा और केशवगढ़ में जहां भी जगह मिलेगी वहां लगाऊंगा और उसकी देखरेख सुरक्षा व्यवस्था भी करूंगा मेरी मां सरपंच श्रीमती शशि जैन ने आशीर्वाद दिया था की बेटा जब भी टीकमगढ़ से केशवगढ़ आना एक पेड़ लेकर जरूर आना और जहां जगह मिलेगी उसको लगाना मेरे द्वारा उसकी देखने की जाएगी और पानी भी डाला जाएगा