गढ़कुंडार में सरपंच शैलू तिवारी द्वारा साइकिल यात्रा का किया भव्य स्वागत

उपेंद्र दुबे संवाददाता

गढ़कुंडार में सरपंच शैलू तिवारी द्वारा साइकिल यात्रा का किया भव्य स्वागत

निवाड़ी – बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा आयोजित चार दिवसीय “क्रांतिकारी पदचिह्नों पर साइकिल यात्रा” का आज 18 मार्च को सिन्दूर सागर (गढ़ कुंडार) में सरपंच शैलू तिवारी के नेतृत्व में ग्रामीणों के साथ भव्य स्वागत किया गया ।
सरपंच शैलू तिवारी ने कहा यह यात्रा न केवल स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर है,बल्कि यह समाज में जागरूकता फैलाने और राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रोत्साहित करने का भी एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
यात्रा का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम के नायकों के बलिदान को स्मरण करते हुए युवाओं में राष्ट्रीय भावना और सामाजिक जिम्मेदारी का संवर्धन करना है।
17 मार्च को झांसी किले से यात्रा का शुभारंभ किया गया था जिसमें झांसी के जिलाधिकारी IAS अवनीश कुमार, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पांडे और संयोजक प्रो. सुनील कुमार काविया ने साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाई।
17 मार्च से 20 मार्च 2025 तक यह यात्रा झांसी दुर्ग–चिरगांव–गढ़ कुंडार– बरूआ सागर होती हुई ओरछा पहुंचेगी।
इस यात्रा की शुरुआत उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के प्रेरणादायक मार्गदर्शन में हुई l
इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रो. मुकेश पांडे ने यात्रा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए और इसे न केवल एक ऐतिहासिक यात्रा बल्कि एक प्रेरणादायक मिशन के रूप में देखा।
कुलपति महोदय ने यह भी उल्लेख किया कि इस यात्रा के माध्यम से छात्रों में जागरूकता एवं नुक्कड़ नाटक के द्वारा कई अभियान भी चलाए जाएंगे l
इस दौरान माननीय राज्यपाल उत्तर प्रदेश और कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल के प्रेरणादायक मार्गदर्शन में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दहेज प्रथा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कई अभियान चलाए जाएंगे।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री अवनीश कुमार ने इस अवसर पर कहा कि “क्रांतिकारी पदचिह्नों पर साइकिल यात्रा” न केवल स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को श्रद्धांजलि देने का माध्यम है,बल्कि यह युवाओं को सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
उन्होंने छात्रों को इस यात्रा के माध्यम से देशभक्ति को आत्मसात करने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की प्रेरणा दी। सरपंच शैलू तिवारी ने उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह यात्रा ऐतिहासिक स्थलों तक ही सीमित नहीं है,बल्कि यह युवाओं में नेतृत्व क्षमता,अनुशासन और राष्ट्रप्रेम को बढ़ाने का एक अभूतपूर्व प्रयास भी है।
विज्ञान भारती भोपाल चैप्टर के सदस्य इंजी शिव शंकर तिवारी (लोकेश) ने सभी प्रतिभागियों को इस मिशन को सफल बनाने की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि यह यात्रा युवाओं के बीच राष्ट्रीय भावना को और अधिक मजबूत करने का एक सशक्त माध्यम बनेगी।
यात्रा का दूसरा दिन कई महत्वपूर्ण पड़ावों थाना सेदरी, सादिकपुरा,सिंदूर सागर,गढ़ कुंडार किला परिसर से गुजरी और रात्री विश्राम मां गिद्धवाहिनी देवी जी मंदिर पर रहा,जिनमें विभिन्न स्थानों पर स्वागत समारोह और समाजिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
साथ ही,स्थानीय नागरिकों ने यात्रा में भाग ले रहे युवाओं की सराहना की और उनका उत्साह बढ़ाया।
इस अवसर पर सरपंच शैलू तिवारी द्वारा कोल्ड ड्रिंक्स,जूस,पानी और केले वितरित किए गए,जो यात्रा के हर प्रतिभागी के लिए एक ताजगी का एहसास देने वाले थे।
गढ़ कुंडार के स्थानीय समुदाय, स्कूली बच्चों के सहयोग और उत्साह ने इस स्वागत को और भी विशेष बना दिया।
सरपंच शैलू तिवारी के साथ गढ़ कुंडार के लोगों द्वारा जोश और उत्साह के साथ माला पहनाकर और तिलक लगाकर इस साइकिल यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
स्वागत समारोह के पश्चात यह यात्रा गढ़ कुंडार किले पर पहुंची जहां विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए और रात्री विश्राम मां गिद्धवाहिनी देवी जी मंदिर परिसर में रहेगा।
कुलपति मुकेश पांडे नं गढ़ कुंडार महोत्सव स्थल पहुंचकर ‘महाराजा खेतसिंह खंगार’ और रानी ‘केशर दे’ को फूल माला पहना कर याद किया गया।
इस कार्यक्रम में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के कुलपति प्रो.मुकेश पांडे,प्रबंधन विभाग की प्रमुख प्रो.अर्चना वर्मा,हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष मुन्ना तिवारी, डॉ शैलेंद्र तिवारी और फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील प्रजापति इत्यादि अपने-अपने विभागों के शिक्षकों के साथ उपस्थित रहे।
इस आयोजन ने न केवल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के योगदान को प्रमाणित किया,बल्कि यह सुनिश्चित किया कि यात्रा के प्रति सभी का समर्थन और उत्साह उच्चतम स्तर पर हो।
यह यात्रा न केवल शारीरिक यात्रा है,बल्कि यह एक मानसिक और भावनात्मक यात्रा भी है,जो विद्यार्थियों को अनुशासन,नेतृत्व क्षमता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना से जोड़ने का कार्य करती है।
गढ़ कुंडार के लोगों ने इस प्रयास की सराहना की और विद्यार्थियों के सामूहिक प्रयास को प्रोत्साहित किया।
गढ़ कुंडार किले परिसर में कविता पाठ,नुक्कड़ नाटक,राष्ट्र भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गयी।
इस ऐतिहासिक यात्रा में सरपंच शैलू तिवारी,उप सरपंच ओमप्रकाश केवट,थाना प्रभारी सेदरी श्याम सिंह परिहार ,सीताराम तिवारी,मधुसूदन तिवारी,दिलीप तिवारी,देवेंद्र तिवारी, इदरीस खान,वहीद खान,गौरव तिवारी,शिवम् यादव,करण सिंह परिहार,परशुराम अहिरवार,पप्पू केवट,युवा साथी एवं सिन्दूर सागर (गढ़ कुंडार) के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Author

Next Post

कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

Tue Mar 18 , 2025
Post Views: 33 टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत सिंह कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय ने आज जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने जिला चिकित्सालय स्थित ट्रामा सेंटर, ओपीडी, एनआरसी, गहन शिशु चिकित्सा […]

You May Like

error: Content is protected !!