मामला थाना तलैया का है जिसमें आज एक युवक का सरेआम कत्ल हो जाता हैl

बिग ब्रेकिंग

मामला थाना तलैया का है जिसमें आज एक युवक का सरेआम कत्ल हो जाता हैl

मामला इस प्रकार है कि आज एक युवक अपने 3-4 दोस्तो को लेकर किसी वारदात को अंजाम देने एक कार से निकलते है कार से वह कुछ दुर पहले उतरकर महक नामक किन्नर की फील्डिंग लगाते है

महक उर्फ अलवीरा जब अपने दोस्त रौनक अहिरवार नामक व्यक्ति के साथ लाल कार से उतरती है तभी आदिल और उसके दोस्त हमला कर देते है

हालांकि आदिल के दोस्त मामला बिगडते देख पतली गली से भाग जाते है

महक उर्फ अलवीरा और उसके दोस्त रौनक व महक के साथी पिंकी और नबाब मिलकर आदिल को ही मृत्यु के घाट उतार देते हैl

सुपारी लेकर महक को मारने आये आदिल के दोस्त कौन थे यह पुलिस अभी भी पता नही कर पाई है और ना ही उन पर कोई कार्यवाही की गई हैl

वैसे तलैया पुलिस को कुछ खास सफलता नही मिली जिन्हे धार धार चाकू से चोंटे आई थी केवल दिन भर में उन्हे ही गिरफ्तार करने का कार्य कर अपनी पीठ थपथपाती रही पुलिस

दुसरी तरफ आदिल की हत्या में संलिप्त रौनक और पिंकी (किन्नर)अभी भी फरार है

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

Author

Next Post

SDM ने किया प्रथम रक्तदान

Mon Mar 17 , 2025
Post Views: 700 टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत सिंह जैसा नाम वैसा काम….टीकमगढ़ SDM श्री लोकेंद्र सिंह सरल जी ने किया प्रथम रक्तदान ग्राम मातोली निवासी संतोषी लोधी को प्रसव के पश्चात रक्त की कमी बताई गई, परिजनों का रक्त वर्ग मिल नहीं रहा था, जैसे ही संस्था के पास सूचना मिली […]

You May Like

error: Content is protected !!