टीकमगढ़
रिपोर्टर प्रशांत सिंह
पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में आगामी त्योहारों को शांति पूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी थाना प्रभारियों द्वारा आयोजित की शांति समिति की बैठक
सभी से शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की बनी सहमति
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा आगामी त्योहारों को जिले में शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु जिले के सभी राजपत्रित एवं थाना /चौकी प्रभारियों को क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों,गणमान्य नागरिकों एवं सभी धर्मावलंबियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
इसी तारतम्य में दिनांक 11/03/25 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम,एस.डी.ओ.पी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे ,एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में सभी थाना /चौकी प्रभारियों द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें कस्बा/ग्राम/क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी,गणमान्य नागरिक ,सभी धर्मों/समुदाय के लोग उपस्थित रहे ।
उक्त बैठक में सभी से आगामी त्योहारों को मिलजुल कर मनाने की अपील की गई साथ ही बताया गया कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर विश्वास न करें अफवाह की सूचना सर्वप्रथम नजदीकी पुलिस थाना/चौकी पर दें एवं सोशल मीडिया पर किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट न करें व ऐसी किसी भी पोस्ट को न लाइक करें,न कमेंट करें और न हो फॉरवर्ड करें ।आप सभी से ये अपेक्षा है कि आगामी धार्मिक त्योहारों पर कोई भी ऐसी गतिविधि में शामिल नहीं होंगे जिससे किसी धर्म/जाति/समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हों ।