नशे के खिलाफ जंग:मेहगवां टप्पा पंचायत के ग्रामीण नशे से कर रहे तौबा सरपंच की पहल रंग लाई, बनाएंगे नशामुक्त पंचायत

नशे के खिलाफ जंग:मेहगवां टप्पा पंचायत के ग्रामीण नशे से कर रहे तौबा सरपंच की पहल रंग लाई, बनाएंगे नशामुक्त पंचायत


रायसेन।जिले की जनपद पंचायत बेगमगंज की ग्राम पंचायत मेहगवां टप्पा सहित पंचायत के सभी गांव के ग्रामीणों ने नशे से तौबा करने का संकल्प लिया है।ग्रामीणजनों की इस सामूहिक फैसले की वजह से सरपंच गजेंद्र सिंह ठाकुर ने पंचायत को नशामुक्त करने की पहल की है।दरअसल तहसील बेगमगंज की मेहगवां टप्पा पंचायत में पिपलिया बख्त सिंह, दुर्गा नगर और सागोनी गुसाई गांव आते हैं ।जिसकी आबादी लगभग 3000 है ।सबसे ज्यादा नशा गांजा और शराब का सेवन ग्रामीण करते थे।नशे की वजह से उनके घरों में कलह लड़ाई झगड़े होते थे।
पूरी पंचायत में 15 से 20 परिवार ऐसे हैं जो नशे की वजह से बर्बाद हो गए। कुछ परिवार में तलाक हुए लड़ाई झगड़े के बाद कुछ लोगों की शराब गांजे पीने की वजह से जान तक चली गई ।कुछ परिवार में नशे की वजह से घरवाली घर छोड़कर मायके चली गई।जिससे नशेड़ियों की घर गृहस्थी उजड़ गई।इसका नतीजा यह हुआ कि नशे से लोगों ने दूरी बनाना शुरू कर दिया है।पहले ग्रामीण सौ फीसदी नशा करते थे।इस अनूठी पहल का असर यह हुआ कि अब ग्रामीण 50 फीसदी नशा करते हैं।
नशा मुक्ति के लिए आगे आएं पंचायत :स्थानीय प्रशासन भी सामाजिक बुराई को खत्म करने जगा रहा अलख….
मेहगांव टप्पा के सरपंच गजेन्द्र ठाकुर
रायसेन जिले की ऐसी पहली पंचायत होगी जहां पर सरपंच ने गांव की विकास उन्नति गांव सुधार की दिशा में एक नई पहल की शुरुआत की है। गांव में साफ सफाई गंदगी दूर कर रहे हैं ।गांवों में सामाजिक बुराइयों कुरीतियों को जड़ से खत्म करने का बीड़ा भी उठा रखा है।इसके साथ ही आजकल गांव की युवा पीढ़ी जो नशे के प्रति आकर्षित हो रहे हैं।उन्हें नशे से दुष्परिणाम बताने नुक्कड़ नाटकों के जरिए संदेश दिया जा रहा है। ऐसे में गजेंद्र ठाकुर जो सरपंच है उनकी सोच है कि अगर गांव में नशा मुक्ति पंचायत होगी तो गांव विकास की मुख्य धारा से जुड़ेगा। युवाओं की रोजगार में दिमाग चलेगा परिवार में लड़ाई कम होगी।गांवों के लोग नशे को छोड़कर परिवार पर ध्यान देंगे और अपने रोजगार की तरफ आकर्षित होंगे।
नशा मुक्ति के लिए आगे आईं महिलाएं…
ग्राम पंचायत मेहगवां टप्पा के गांवों में शराबबंदी के लिए जागरूक महिलाओं ने भी बीड़ा उठाया है।महिलाओं ने सरपंच गजेंद्र सिंह ठाकुर को समर्थन देते हुए बेगमगंज तहसीलदार,थाना बेगमगंज को गांजा शराब बंदी को लेकर ज्ञापन भी दिए हैं।जिसमें नशामुक्ति पंचायत बनाए जाने की पहल की है।

Author

Next Post

धर्मांतरण पर फांसी का ऐलानमोहन सरकार का बड़ा निर्णयमहिलाओं ने जताया आभार

Sun Mar 9 , 2025
Post Views: 138 मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि धर्मांतरण कराने वाले को फांसी की सजा होगी। इस निर्णय को महिलाओं ने एतिहासिक बताते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया है।प्रदेश सरकार के मुखिया डॉ मोहन यादव ने आज अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक […]

You May Like

error: Content is protected !!