मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी ने शासकीय रोड पर वाहनों की अवैध पार्किंग के कारण भवन स्वामी को नोटिस जारी किया

मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी ने शासकीय रोड पर वाहनों की अवैध पार्किंग के कारण भवन स्वामी को नोटिस जारी किया


संवाददाता-किसन सोनी


नर्मदापुरम–नगर के व्यस्ततम मार्ग सर्किट हाउस चौराहे के समीप श्री अंकित अग्रवाल के भवन में स्थित वैल्यू वैरायटी (V2) शोरूम के सामने वाहनों की अवैध पार्किंग के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। शोरूम में आने वाले ग्राहक सड़क पर और आसपास के आवासों के सामने अपने वाहन पार्क कर रहे हैं, जिससे स्थानीय निवासियों द्वारा विरोध जाहिर किया गया तथा शिकायतें प्राप्त हो रही थी। स्‍थानीय निवासियों द्वारा बताया गया कि वाहनों के आवागमन एवं शोरगुल के परिणामस्वरूप बच्‍चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है तथा दैनिक दिनचर्या के कार्यों में भी व्‍यवधान उत्‍पन्‍न हो रहा है। नगरपालिका द्वारा उक्त प्राप्‍त शिकायतों को द्ष्‍टीगत रखते हुए मौका मुआयना किया और स्थल पर पहुंच कर देखा कि वास्तविकता में वाहनों के शोरगुल से रहवासी परेशान हैं।
इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी नर्मदापुरम श्रीमती हेमेश्‍वरी पटले ने भवन स्वामी श्री अंकित अग्रवाल को नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि शोरूम के लिए उचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और इसके साथ ही भवन निर्माण से संबंधित सभी दस्तावेज नगरपालिका कार्यालय में 2 दिवस के भीतर प्रस्तुत किए जाएं।
नगर पालिका द्वारा भू स्‍वामी को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया गया है कि अगर निर्धारित समय सीमा में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए या पार्किंग व्यवस्था नहीं की जाती, तो आपके विरुद्ध म.प्र. नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 184 और 187 के तहत कार्रवाई की

Author

Next Post

महाशिवरात्रि मेला 2025: पचमढ़ी में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, प्रशासन ने की चाक चौबंद व्यवस्था

Tue Feb 18 , 2025
Post Views: 47 महाशिवरात्रि मेला 2025: पचमढ़ी में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, प्रशासन ने की चाक चौबंद व्यवस्थासंवाददाता-किसन सोनी पिपरिया/पचमढ़ी–जिले के प्रसिद्ध हिल स्टेशन पचमढ़ी में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि मेले के पहले दिन श्रद्धालुओं का तांता लग गया। पचमढ़ी में श्रद्धालुओं के आने का […]

You May Like

error: Content is protected !!