कलेक्टर नर्मदापुरम ने किया साडा कार्यालय का निरीक्षण,वर्तमान में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की


संवाददाता-किसन सोनी


पिपरिया/पचमढ़ी–गुरुवार को कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना ने साडा कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संस्था के आय-व्यय और वित्त वर्ष 2025-2026 के बजट पर चर्चा की तथा इसे संस्था और जनहित के अनुरूप तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वर्तमान में चल रहे विकास एवं निर्माण कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया, जिसमें चम्पक झील, सूर्य नमस्कार प्‍वाइंट, न्यू होटल, धर्मशाला और शापिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य शामिल थे। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कहा कि पचमढ़ी एक टूरिस्‍ट प्‍लेस है यहां पर सौंदर्यीकरण के कार्य किये जाऐं। झील के आस पास बच्चों के मनोरंजन के लिए टॉय ट्रेन चलाने के लिए आवश्यक परीक्षण करने के निर्देश भी कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को : उन्‍होनें एडवेंचर स्‍पोर्ट चालू करने के निर्देश दिये। उन्‍होनें कहा कि यह सभी कार्य सुरक्षा के मानक मापदंडों को दृष्टिगत रखते हुए ही किये जाए। सूर्य नमस्कार प्‍वाइंट का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर नें आवश्यक लैंडस्केपिंग कार्य करने के निर्देश दिये साथ ही कहा कि पचमढ़ी में सुंदर फूलों वाले पौधे लगाये जाऐं। कलेक्टर सुश्री मीना ने साडा कार्यालय में साडा के बजट पर विस्तृत चर्चा की तथा साडा का नीलांबर होटल जो एमपीटी को हस्तांतरित किया गया है, उसकी राशि साडा को दिलाने की चर्चा की। कलेक्‍टर ने एसटीआर के अधिकारियों के साथ भी इको सेंसिटिव जोन के संबंध में विस्तृत चर्चा की तथा बाउंड्री का डिमार्केशन को परस्पर मैप पर दर्ज किये जाने के निर्देश दिये।


: बैठक के दौरान कलेक्टर सोनिया मीना ने साडा क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटों की संख्या बढ़ाने, गेम जोन में पर्यटकों के लिए अनुकूल गतिविधियों को बढ़ावा देने, और विवेकानंद सदन में सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, न्यू होटल आवास गृह में आय बढ़ाने के लिए आवश्यक सुधार कार्यों के भी निर्देश दिये। कलेक्टर ने साडा क्षेत्र की साफ-सफाई और अन्य गतिविधियों पर संतोष व्यक्त किया।
बैठक में श्रीमती अनिशा श्रीवास्तव, एस.डी.एम पिपरिया, श्री नीरज श्रीवास्तव, सी.ई.ओ साडा, श्री कैलाश गुरधे, उपयंत्री, और साडा के स्टाफ उपस्थित थे।

Author

Next Post

चेतक ब्रिज पर सड़क हादसा डिवाइडर से कार टकराकर दो पहिया वाहन को टक्कर मारते हुए कार पलट गई

Thu Feb 13 , 2025
Post Views: 43 ब्रेकिंग भोपालदोपहर का मामलाचेतक ब्रिज पर सड़क हादसा डिवाइडर से कार टकराकर दो पहिया वाहन को टक्कर मारते हुए कार पलट गई । घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर नशे में गाड़ी चला रहा था। रिपोर्ट असलम खान भोपाल […]

You May Like

error: Content is protected !!