जिला शिक्षा केन्‍द्र नर्मदापुरम के नवाचार “ सीटी बजाओ बच्‍चे बुलाओ“ को राष्‍ट्रीय स्काच अवार्ड मिला कलेक्‍टर सुश्री सोनिया मीना 15 फरवरी को दिल्‍ली में लेंगी पुरस्कार

किशन सोनी पिपरिया:

जिला शिक्षा केन्‍द्र नर्मदापुरम के नवाचार “ सीटी बजाओ बच्‍चे बुलाओ“ को राष्‍ट्रीय स्काच अवार्ड मिला
कलेक्‍टर सुश्री सोनिया मीना 15 फरवरी को दिल्‍ली में लेंगी पुरस्कार
देश के 22 प्रोजेक्ट में से इस अभियान को चुना
नर्मदापुरम– जिला शिक्षा केंद्र के नवाचार के तहत चलाये गये “सीटी बजाओ बच्चे बुलाओ” मुहिम को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित स्काच अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है। यह अवार्ड लेने के लिए शनिवार 15 फरवरी को कलेक्टर सोनिया मीना एवं डीपीसी डां राजेश जायसवाल दिल्ली के हैवीवेट सेंटर के लिए  प्रस्थान कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र की शालाओं में शैक्षणिक गुणवत्ता को प्रभावित करने वाले कारकों का अध्ययन कलेक्टर सोनिया मीना के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा केंद्र द्वारा तीन माह पूर्व प्रारंभ किया। क्‍योंकि ग्रामीण परिवेश के परिवारों में जागरूकता की कमी से बच्चे नियमित रूप से स्कूल नहीं आते हैं और इसका सीधा प्रभाव उनकी सीखने के स्तर पर पड़ता है।
[13/02, 10:33 pm] किशन सोनी पिपरिया: बच्चों को स्कूल बुलाने के लिए एक रोचक तरीका कलेक्टर सुश्री मीना के निर्देश पर जिला शिक्षा केंद्र ने तैयार किया एवं प्रारंभिक तौर पर इसे पांच शालाओं में जहां की उपस्थिति 30% के आसपास थी, लागू किया गया। इसमें स्वयं शिक्षक तथा उनके साथ बच्चों की एक टीम जिसमें एक सीटी कैप्टन होता है, उन बच्चों के घर के सामने जाकर सीटी बजाते हैं जो बच्चे नियमित रूप से स्कूल नहीं आते।सीटी की आवाज सुनकर गांव में भी यह बात प्रचारित होती चली गई की सीटी बजाने का मतलब बच्चों को स्कूल भेजना है। सीटी बज गई शाला खुल गई अभियान में ग्रामीणों ने भी सहयोग दिया और पालक भी बच्चों को तैयार करके स्कूल भेजने लगे।उन स्कूलों की उपस्थिति 30% से बढ़कर लगभग 70% हो गई। जिला शिक्षा केंद्र के निपुण प्रोफेशनल योगेश सिंह ने इस नवाचार को स्कॉच अवार्ड के लिए नामांकित किया।
[: प्रथम तीन चरणों में प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं ऑनलाइन प्रेजेंटेशन के आधार पर यह अभियान अगले चरणों में पहुंचा। सेमीफाइनल राउंड में देश के बड़े संस्थानों के प्रतिष्ठित 22 प्रोजेक्ट में से अंतिम तीन के लिए इस अभिनव प्रयास को स्कॉच अवार्ड के लिए चुन लिया गया है। अब जिले कई अन्य स्कूलों में भी इस प्रयोग से बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के प्रयास किया जा रहे हैं, जो की परीक्षा के समय तैयारी के लिए सार्थक सिद्ध हो रहे हैं। कलेक्‍टर सुश्री सोनिया मीना ने कहा कि आगे भी सीटी बजाओ बच्‍चे बुलाओ अभियान जारी रहेगा।

Author

Next Post

कलेक्टर नर्मदापुरम ने किया साडा कार्यालय का निरीक्षण,वर्तमान में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की

Thu Feb 13 , 2025
Post Views: 49 संवाददाता-किसन सोनी पिपरिया/पचमढ़ी–गुरुवार को कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना ने साडा कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संस्था के आय-व्यय और वित्त वर्ष 2025-2026 के बजट पर चर्चा की तथा इसे संस्था और जनहित के अनुरूप तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वर्तमान में चल […]

You May Like

error: Content is protected !!