जमीन के अंदर गड़ा रखा था 940 किलो गांजा जबलपुर एसटीएफ व स्ट्राइक फोर्स और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई

.जमीन के अंदर गड़ा रखा था 940 किलो गांजा जबलपुर एसटीएफ व स्ट्राइक फोर्स और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई जेसीबी मशीन से खोदकर निकाला गया गांजा सुबह से लेकर रात तक कार्रवाई

स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएक की जबलपुर से गई टीम ने पुलिस के साथ पड़ोसी जिले ग्राम पढ़रिया मैं बड़ी कार्रवाई की है एसटीएफ गांजा जप्त किया वहीं बड़ी मात्रा में एसटीएफ की टीम ने वन विभाग के साथ मिलकर जंगल में दबिश दी और जमीन की जेसीबी से खुदाई कराई तो जमीन के अंदर 700 किलो गांजा मिला बताया गया है कि तस्करों ने पूरी एक बस्ती बसाकर रखी थी घरों की तलाशी लेने पर पुलिस को देशी बम, बंदूक और कई हथियार मिले मुख्य आरोपी फरार हो गया, पुलिस ने चार नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है इस पूरे मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है डिंडोरी एसपी ने धनगवां थाना प्रभारी शिव कुमार मरकाम को निलंबित कर दिया सुबह हुई कार्रवाई देर रात तक चलती रही वन विभाग की डीएफओ पुनीत सोनकर ने बताया कि जबलपुर से टाइगर स्ट्राइक फोर्स एसटीएफ और वन विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की आरोपियों के पास से एक दर्जन महंगी बाइक भी जप्त की गई एसटीएफ से जानकारी के अनुमार जबलपुर को स्ट्राइक फोर्स की टीम को खबर मिली थी कि शहपुरा स्थित पहरिया के जंगल को शिकारियों व तस्करों ने अवैध कारोबार का अड्डा बनाया है. तस्कर बाहर के राज्यों से लाया जाने वाला गंज यहां जमीन के अंदर रखते है इसके बाद जबलपुर सहित आसपास के जिलों में सप्लाई करते है यहां तक कि जंगल में जंगली का शिकार भी करते है. इसके बाद आज जबलपुर से पहुंची स्ट्राइक फोर्स की टीम ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर से करीब 940 किलो गांजा मिला गांजा को निकालने के लिए जेसीबी बुलाई गई। यहां तक कि अधिकारियों द्वारा सूचन्न दिए
जाने पर शाहपुरा मुलिस भी मौके पहुंच गई टीम को गांजा के अलावा जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए छुपाए गए उपकरण जैसे प्रेशर पंप जल चाकू भी मिले अधिकारियों का कहना है मामले में मुख्य आरोपी सूर्य अपने कुछ साथियों के साथ जंगल के रास्ते भागने में सफल हो गया है, वहीं पुलिस ने चार नाबालिग संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है. जिन्हें थाना लाकर पूछताछ की जा रही है, जिससे और भी खुलासे होने की संभावना है. वहीं पुलिस की एक टीम द्वारा फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए संभावित स्थानों पर ताबिश दी जा रही है

Author

Next Post

बाइक चोर गिरफ्तार 1 लाख कीमत की 2 बाइक बरामद

Wed Feb 12 , 2025
Post Views: 512 🚨 घटना विवरण – दिनांक 11.02.2025 फरियादी अजय पाटीदार निवासी बीएसएनएल ऑफिस बरेली ने रिपोर्ट किया कि मेरी डिस्कवर मोटर साइकिल क्र. MP 38 ME 6621 को गैरेज का ताला तोडकर अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है । 🚨 संपत्ति संबंधी अपराधो में मशरूका व आरोपी […]

You May Like

error: Content is protected !!