रायसेन🚨वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चोरी, नकबजनी को रोकने, माल मशरुका बरामदगी एवं आरोपियो की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमार पाण्डेय के निर्देशन व मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार खरपूसे व एसडीओपी औबेदुल्लागंज श्रीमति शीला सुराणा के नेतृत्व में थाना प्रभारी सतलापुर निरीक्षक विजय त्रिपाठी व उनकी टीम को सोने चांदी के आभूषणो को चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने व चोरी गये आभूषणो को बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।
🔴 घटना का विवरण दिनांक 08/10/2024 को फरियादी अवधनारायण अहिरवार निवासी राहुल नगर थाना सतलापुर ने रिपोर्ट किया कि उसके राहुल नगर स्थित मकान को सूना पाकर अज्ञात आरोपी द्वारा घर में घुसकर घर में रखे सोने चांदी के आभूषण व मोबाईल चोरी कर ले गया । रिपोर्ट पर थाना सतलापुर में अपराध क्र XX/24 धारा 331(4),305 A BNS का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया।
🔴 विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्य एवं मुखविर सूचना के आधार पर संदेही राहुल नागवंशी उर्फ राहुल राजपूत व चोरी गये मशरूका की तलाश के दौरान संदेही राहुल नागवंशी को अमरावती महाराष्ट्र से अभिरक्षा में लिया गया जिसके द्वारा अपने साथी मोहन राजपूत उर्फ चौड़ा तथा छोटू स्वीपर के साथ मिलकर घटना दिनांक को राहुल नगर में रात्री में फरियादी के घर में घुसकर सोने-चांदी के आभूषण व एक मोबाईल चोरी करना बताया। जिसके आधार पर आरोपी छोटू स्वीपर की तलाश कर नर्मदापुरम से गिरफ्तार किया गया तथा छोटू से पूछताछ पर उसके द्वारा बुआ माया बाई को दिये चोरी किये गये सोने चांदी के आभूषणो को नर्मदापुरम में सुनार को बेचने से नर्मदापुरम के सुनार रामकुमार सोनी से चोरी गये आभूषणो को बरामद किया गया। आरोपीगणो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है।
🔴 प्रकरण में रात्री गृहभेदन व चोरी का माल खरीदने व अपराधो की पुनरावृत्ति करने के कारण प्रकरण में धाराओ का इजाफा किया गया है।
👉 आरोपी राहुल नागवंशी, छोटू स्वीपर व मोहन राजूपत के विरूद्ध थाना सतलापुर व अन्यत्र थाना क्षेत्र में कई अपराध पंजीबद्द है।
🔴 बरामद मशरूका – सोने के 2 मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, चांदी की सांटे, चांदी के 1 जोड़ कंगन, चांदी के करघौना आदि कीमती करीब 1 लाख रूपये के बरामद
🔴 नाम आरोपीगण-
1) राहुल नागवंशी उर्फ राहुल राजपूत पिता जसवंत नागवंशी उम्र 29 साल निवासी छावड़ा बिजोरी थाना जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा हाल ग्राम चीखली थाना मंगरूप पीर जिला अमरावती महाराष्ट्र
2) छोटू स्वीपर पिता कल्लू स्वीपर उम्र 23 साल निवासी वार्ड क्र 19 गायत्री स्कूल के पास राहुल नगर थाना सतलापुर
3) मायाबाई धावरे पति स्वर्गीय जीतेन्द्र धावरे उम्र 35 साल निवासी इंद्रा आवास कालोनी नर्मदापुरम थाना नर्मदापुरम देहात
4) राजकुमार सोनी पिता स्वर्गीय सीताराम सोनी उम्र 71 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी नर्मदापुरम जिला नर्मदापुरम
▶️ सराहनीय भूमिका आरोपी को गिरफ्तार एवं माल बरामद करने में थाना औद्योगिक क्षेत्र के थाना प्रभारी निरीक्षक विजय त्रिपाठी, सउनि अशोक तिवारी, प्र आर 259 सुनील लोधी, प्र.आर. 186 राजेन्द्र दायमा, म प्र आर 305 केवल कवड़े, से 305 लक्ष्मण धाकड़ व सायबर सेल टीम की अहम भूमिका रही है।