जबलपुर सड़क हादसा, 7 श्रद्धालुओं की मौत

जबलपुर के सिहोरा के पास एक भीषण सड़क हादसे में 7 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। सभी श्रद्धालु ट्रैवलर गाड़ी में सवार होकर प्रयागराज से लौट रहे थे। श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर गाड़ी जैसे ही सिहोरा तहसील के ग्राम मोहला और बरगी के बीच पहुंची तभी सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि सिहोरा के मोहला पुल से गलत दिशा से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक के चलते यह हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर गाड़ी के अलावा एक अन्य कार भी ट्रक से टकरा गई। इस भीषण सड़क हादसे में ट्रैवलर में सवार सात श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कुछ लोगों के फंसे होने की जानकारी भी सामने आई है जिनका प्रशासनिक और पुलिस के अमले के द्वारा ररेस्क्यू किया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक ट्रैवलर गाड़ी में सवार सभी श्रद्धालु आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे और वे कुंभ में स्नान करने प्रयागराज गए हुए थे। ट्रैवलर गाड़ी जैसे ही सिहोरा के मोहला और बरगी गांव के बीच पहुंची तभी यह हादसे का शिकार हो गई। जबलपुर के सिहोरा में हुए हादसे की खबर पाकर प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचा है कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी संपत उपाध्याय के अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी भी राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। फिलहाल हादसे में दो से तीन लोगों के घायल होने की भी जानकारी सामने आई है जिन्हें सिहोरा तहसील के सरकारी अस्पताल और जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल रवाना किया गया है।

Author

Next Post

संस्कार भारती ने मनाई नाट्यशास्त्र रचयिता भरतमुनि की जयंती

Wed Feb 12 , 2025
Post Views: 751 संस्कार भारती ने मनाई नाट्यशास्त्र रचयिता भरतमुनि की जयंतीसंवाददाता-किसन सोनी नर्मदापुरम —संस्कार भारती नर्मदापुरम मे नाट्य शास्त्र के प्रणेता महर्षि भरतमुनि की जयंती सेठानी घाट स्थित सरगम सांस्कृतिक संस्था में आयोजित की।कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माँ एवं भरतमुनि के छायाचित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया […]

You May Like

error: Content is protected !!