राजगढ़ में 6 दिन पहले मुखबधिर 11 साल की बच्ची के साथ हुई दरिंदगी के बाद आज बच्ची की भोपाल में मौत हो गयी

ब्रेकिंग राजगढ़

राजगढ़ में 6 दिन पहले मुखबधिर 11 साल की बच्ची के साथ हुई दरिंदगी के बाद आज बच्ची की भोपाल में मौत हो गयी

परिवार के साथ झोपड़ी में सो रही थी बच्ची, इसी दौरान दरिंदा उठाकर ले गया था

जंगल में उसके साथ बुरी तरह से दुष्कर्म किया,

प्राइवेट पार्ट से ज़्यदा खून बह जाने के कारण बच्ची की मौत हो गयी

पहले बच्ची राजगढ़ के अस्पताल में एडमिट किया गया था फिर भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल लाया गया वहाँ से कमला नेहरू अस्पताल शिफ्ट किया गया जहा वो ज़िदगी की जंग हार गयी

Author

Next Post

इधर धार्मिक नगरी का शिगूफा, उधर मद्य-प्रदेश बनता मध्यप्रदेश!!

Sat Feb 8 , 2025
Post Views: 71 इधर धार्मिक नगरी का शिगूफा, उधर मद्य-प्रदेश बनता मध्यप्रदेश!!(आलेख : बादल सरोज) शिगूफेबाजी, झांसेबाजी और पाखण्ड की कोई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता हो, तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारतीय जनता पार्टी बिना किसी मुश्किल के विश्व विजयी होकर निकलेगी। दिनदहाड़े, खुलेआम, बिना पलक झपकाए झूठ बोलने में […]

You May Like

error: Content is protected !!