यूपी अब तक के खास समाचार
रिश्वत लेते पकड़ा गया असिस्टेंट कमिश्नर, विजिलेंस टीम ने मुरादाबाद से किया गिरफ्तार
बरेली।योगी सरकार भ्रष्टाचार पर लगातार लगाम कस रही है, ताजा मामला मुरादाबाद का है, जहां मुरादाबाद के असिस्टेंट कमिश्नर औषधि मनु शंकर को बरेली की विजिलेंस टीम ने 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया, विजिलेंस टीम थाना सिविल लाइंस से उसे अपने साथ बरेली लेकर आई है, जहां असिस्टेंट कमिश्नर औषधि मनु शंकर को जेल भेजा जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रहने वाले सनी ने बताया कि नया मेडिकल स्टोर खोलने के लिए लाइसेंस को लेकर मुरादाबाद के असिस्टेंट कमिश्नर औषधि मनु शंकर ने 35 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी, सनी ने पैसों की कमी की बात कहकर किश्तों में रुपये देने की बात पर हामी भरी थी, पहली किस्त 15 हजार और दूसरी किस्त 20 हजार देने पर सहमति बनी थी, शिकायत कर्ता सनी ने उप्र सतर्कता अधिष्ठान के पुलिस अधीक्षक से इस मामले की शिकायत की, तलाशी के दौरान एक लाख 80 हज़ार नकद बरामद हुए हैं।
लखनऊ – भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, तेज रफ्तार बाइक डंपर से टकराई, बाइक सवार युवक-युवती की हुई मौत, हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, बाइक सवार युवक जीशान, युवती मानसी की मौत, डंपर को पुलिस ने कब्जे में लिया, ड्राइवर फरार, थाना गोमती नगर विस्तार इलाके की घटना
वाराणसी – सामूहिक हत्याकांड मामले में पुलिस ने किया खुलासा, एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या का मामला, मां, पिता,दादा की हत्या का बदला लेने के लिए हत्या की थी, अपने चाचा, चाची सहित तीन बच्चों की हत्या की थी, बदले के लिए चाचा के पूरे परिवार को उतारा था मौत के घाट, 2 साल से चाचा के परिवार की हत्या के लिए बना रहा था योजना , विशाल उर्फ विक्की का भाई जुगनू भी हत्याकांड में था शामिल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी विशाल उर्फ विक्की पर 1 लाख का इनाम था, 5 नवंबर को चाचा के पूरे परिवार को उतारा था मौत के घाट, भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी और रोहनिया में हुई थी हत्या
कन्नौज- 23 साल पुराने मारपीट के मामले में आरोपी को सजा,आरोपी कल्लू शब्बी को 1 -1 साल साधारण कारावास की सजा,सीजेएम कोर्ट ने सजा के साथ 3-3 हजार का लगाया जुर्माना,पुलिस ने मामले को ऑपरेशन कन्विक्शन में किया था शामिल
अमेठी – पुलिस ने शातिर जालसाजों का किया खुलासा, ठगों द्वारा लूटे रुपयों को लोगों को किया वापस, लोगों के वापस दिलाए गये 3 लाख 28 हजार रूपए, जनवरी महीने में जिले के कई लोगों से हुई थी ठगी, पीड़ित लोगों ने पुलिस को दिया धन्यवाद
कन्नौज – कन्नौज में अवैध असलहे के साथ शातिर अरेस्ट, तमंचा लेकर किसी अपराध की फिराक में था शातिर, छिबरामऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोचा, काशीराम कॉलोनी के पास शातिर की हुई गिरफ्तारी
बहराइच – सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट में वकील, मुवक्किल के बीच मारपीट, पेशी के दौरान अपोजिट पार्टी, वकील के बीच मारपीट, मारपीट का वीडियो कोर्ट में लगे CCTV में हुआ कैद, प्रशासन द्वारा मामले में दोनों तरफ से दर्ज की गई FIR, कोतवाली नगर में दोनों पक्षों के विरुद्ध दर्ज हुई FIR , मामले की जांच पड़ताल में जुटी कोतवाली नगर पुलिस, कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय का मामला
सहारनपुर – सड़क हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत, विद्युत पोल से टकराई बाइक, युवक की मौत, सिद्धपीठ मां शाकंभरी मार्ग पर हुआ हादसा, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , थाना बेहट क्षेत्र का मामला.
हमीरपुर – तेज रफ्तार कार ने 4 राहगीरों को रौंदा, 1 महिला की मौत, 3 लोग गंभीर घायल, सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सदर कोतवाली क्षेत्र के शीतलपुर गांव के पास की घटना.
हापुड़ – टीचर को शराब का गिलास सिर पर रख डांस करना महंगा पड़ा, बीएसए ने टीचर सुनील कुमार को सस्पेंड किया, जांच के बाद टीचर के खिलाफ हुई कार्रवाई, टीचर के इस कृत्य को विभाग ने अनैतिक माना, हापुड़ देहात के मलकपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय का मामला.
[ अब तक के खास समाचार
मुरादाबाद: कार सवार रईसजादे ने स्कूल जा रही पांच छात्राओं को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा श्रीडी साईं पब्लिक स्कूल के पास हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी कार भी जब्त कर ली। सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार में हुई।
हापुड़: पिलखुवा कोतवाली के बाजार में खूंखार कुत्ते का आतंक, जिसने 5 लोगों पर अलग-अलग स्थानों पर हमला किया। हमले में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हुए। लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। कुत्ते का हमला सीसीटीवी में कैद हो गया है, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अयोध्या: मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना कल राजकीय इंटर कॉलेज में सुबह 8 बजे से शुरू होगी। मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं, और 30 राउंड में पूरी मतगणना संपन्न होगी। चुनाव परिणाम को लेकर मतगणना में कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
पीलीभीत: जिला पंचायत क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों के विकसित होने के मामले में डीएम के निर्देशन पर कार्रवाई की गई। जिला पंचायत के इंस्पेक्टर रमेश ने अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कराया। यह कॉलोनियां बिना नक्शे और मानकों के बनाई जा रही थीं। डीएम के आदेश पर राजस्व टीम और अधिकारियों ने माधो टांडा क्षेत्र की कॉलोनियों पर तुड़वाई कार्रवाई की।
बदायूं: ट्रांसफार्मर चोरी और तेल चोर गिरोह के सदस्यों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो अभियुक्तों को पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि दो अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। मुठभेड़ में एक अभियुक्त के पैर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अभियुक्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना फैजगंज वेहटा के सिसरका पिपरिया चौराहे पर हुई।
चित्रकूट: रेलवे फाटक के पास स्थित जंगल में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। आग रेलवे ट्रैक के पास के जंगल में लगी थी। आग बुझाने के लिए वनकर्मी और रेलवे कर्मचारी मौके पर जुटे हुए हैं। मानिकपुर पुलिस और आरपीएफ के जवान भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। यह घटना रानीपुर टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र मानिकपुर-2 क्षेत्र की है।
संभल: सुप्रीम कोर्ट ने संभल में बुलडोजर कार्रवाई को लेकर दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई करने से इन्कार कर दिया। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि पिछले साल नवंबर में सुप्रीम कोर्ट के दिए फैसले की अवहेलना करते हुए उनकी फैक्ट्री को गिराया गया। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया।
मेरठ: मेरठ पुलिस का गोकशों पर एक्शन लगातार जारी है। चंद घंटों बाद शातिर गोकशों से मुठभेड़ हुई, जिसमें एक गोकश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरे को घेराबंदी कर पकड़ा गया। यह गोकशी कुछ दिन पहले देहात में हुई थी। घायल गोकश खालिद पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। 6 घंटे में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 8 गोकशों को गिरफ्तार किया। यह मुठभेड़ थाना किठौर पुलिस ने ईसापुरम के जंगल में की।
दिल्ली: अरविंद केजरीवाल के आवास पर सभी विधायक उम्मीदवारों के साथ मीटिंग संपन्न हुई। मीटिंग में मनीष सिसोदिया, आतिशी और संजय सिंह भी मौजूद रहे। सभी विधानसभा के प्रत्याशियों को बैठक में बुलाया गया था, जहां आगामी चुनावों के बारे में चर्चा की गई।
दिल्ली: संभल में बुलडोजर कार्रवाई को लेकर दायर अवमानना याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इन्कार किया। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट जाने की सलाह दी। याचिका में आरोप लगाया गया कि पिछले साल नवंबर में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अवहेलना करते हुए उनकी फैक्ट्री को गिराया गया।