
टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत सिंह
गौ सेवा हमारी प्राथमिकता विभाश्रीवास्तव
आज टीकमगढ़ शहर के आसरा गौ सेवा केंद्र में we क्लब टीकमगढ़ द्वारा नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत जी का तुलादान कर गौ माता के लिए गौशाला में अन्नदान किया गया सर्वप्रथम श्रीमती सरोज राजपूत जी द्वारा गायों को टीका लगाकर आरती और पूजन किया गया और उनको गौ ग्रास खिलाया गया तत्पश्चात तुलादान क्लब मेंबर्स द्वारा करवाया गया और सामग्री को गौशाला में दान किया गया श्रीमती सरोज राजपूत जी ने बताया कि वह स्वयं we क्लब टीकमगढ़ की क्लब की मेंबर है और लगातार हम सभी गोवंश की रक्षा के लिए एवं गौ माता को बचाने के लिए प्रयासरत है और निरंतर इसी तरह की सेवा और दान करते रहेंगे we clubअध्यक्ष श्रीमती विभा श्रीवास्तव ने बताया कि यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि हमारे क्लब की मेंबर श्रीमती सरोज राजपूत जी आज महिला सशक्तिकरण के रूप टीकमगढ़ जिला की कमान संभाल रही है और वह भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष हैं सभी इस बात से बहुत खुश हैं और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं हमारे क्लब द्वारा लगातार सामाजिक गतिविधियां होती रहती हैं जिसमें समाज सेवा और के साथ-साथ गौ माता की सुरक्षा का कार्य और सेवा कार्य भी क्लब मेंबर्स द्वारा किया जाता है जिसके तहत आज हम सभी ने आज आसरा गौ सेवा केंद्र पहुंचकर गौ माता के लिए अन्नदान कर अपना सेवा कार्य किया है आज की इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से we क्लब अध्यक्ष श्रीमती विभा श्रीवास्तव सचिव रजनी रावत जिला कोऑर्डिनेटर शिवानी खेवरिया के अलावा श्रीमती पूनम अग्रवाल श्रीमती पुष्पा यादव जी रिंकी भदौरा मीरा खरे सुमन साहू रोशनी चतुर्वेदी श्रीमती पूनम परमार श्रीमती प्रीति चतुर्वेदी नम्रता जैन पूजा रिछारिया सहित we क्लब tikamgarh मेंबर्स सम्मिलित रहे