टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत सिंह
आज का कार्यक्रम आचार्य पंडित श्री बृजमोहन गंगेले ज्योतिष चार्य महाराज जी ने बताया कि उनकी बचपन से ही इच्छा थी कि सनातन धर्म को आगे बढ़ाया जाए और ब्राह्मण बालको के लिये जो धर्म से विहीन हो रहे हैं उनको आगे बढ़ाने के लिए वेद पुराण गीता और ज्योतिष संगीत हरमोनियम की शिक्षा दी जाए ब्राह्मण बालकों के लिए महाराज जी ने बताया कि टीकमगढ़ में एक भी विद्यालय नहीं हैं महाराज जी ने बताया कि जब भी वह बचपन में विद्यालय में पढ़ते थे तो उनकी बचपन से ही एक इच्छा थीं की टीकमगढ़ जिला में भी एक विद्यालय खुले जिसमें ब्राह्मण बालकों को गीता पड़ना तिलक लगाना चोटी रखने का महत्व बताना जिससे सनातन धर्म आगे बड़े
महाराज जी ने बताया कि विद्यालय का आज भूमि पूजन किया गया 7 फरवरी 2025 को किसका भूमि पूजन किया गया विद्यालय 2400 स्क्वायर फीट मै बनाया जाएगा विद्यालय जो टीकमगढ़ की नहीं पूरे जिला में मात्र होगा इसका ग्रह प्रवेश 20 जनवरी 2028 को विद्यालय काकरिया प्रवेश किया जाएगा जो गाजे-बाजे के साथ भागवत होगी