
टीकमगढ़
रिपोर्टर प्रशांत
जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ में मनाया गया विश्व कैंसर दिवस एवं कोटपा कानून के तहत गुटखा तम्बाकू खाने वालों पर की गई चालानी कार्यवाही
जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ में सिविल सर्जन डॉ अमित शुक्ला के मार्गदर्शन में विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी को मनाया गया । जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ में कैंसर विषय मे जानकर डॉ डी एस भदौरिया ने बताया कि यह दिवस कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसकी रोकथाम, पहचान और उपचार को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। विश्व कैंसर दिवस का प्राथमिक लक्ष्य कैंसर और बीमारी के कारण होने वाली मौतों को कम करना है। इस दिवस पर कैंसर मरीजो को केमोथेरेपी एवं इलाज डॉ भदौरिया द्वारा किया गया। महिलाओ में बच्चेदानी के कैंसर भारत मे मुख्य समस्या है जिसकी अगर 35 से 60 वर्ष की महिलाएं जागरूक हो via जांच अस्पताल में कराए जो निःशुल्क है तो इस कैंसर का पहले से पता चल सकता है या भविष्य में होनी की संभावना भी पता चलती है। सभी महिलाओं को आज कैंसर दिवस पर इस जांच को अवश्य कराने हेतु जागरुक किया गया जिसमें डॉ रेखा बड़गिया द्वारा नर्सिंग ऑफिसर तबस्सुम एवं आलिया के सहयोग से जांच की गई। डॉ प्रियंका ओझा , प्रेमा अहिरवार ,सावित्री अहिरवार ने सहयोग किया।
विश्व कैंसर दिवस को जिला चिकित्सालय टीकमगढ में प्रभावी बनाने के लिए कोटपा कानून 2003 के तहत सहायक प्रबन्धक श्रीमती डॉ अंकुर साहू द्वारा अभियान चलाकर गुटखा एवं नशीले पदार्थ इस्तेमाल करने वाले मरीजो पर चलानी कार्यवाही की गई एवं सभी को अस्पताल में गुटखा तम्बाकू न खाने हेतु जागरूक किया गया साथ ही इन पदार्थों से कैंसर जैसी बीमारी होने के खतरे के बारे में बताया गया। अभियान अंतर्गत कुल 24 लोगो की राशिद कतई गयी जिसमे कुल 2250 रुपए की राशि जमा हुई । इस दौरान स्टीवर्ड अंशुल मिश्रा, गार्ड सुपरवाइजर सद्दाम खान, कय्यूम , विवेक, विक्रम , आदि शामिल रहे।