सतपुड़ा के घने जंगल , मढ़ई का है प्रवेश द्वार। समीप बसा है ग्राम छेड़का, आतुर करने पर्यटको का सत्कार- AMD मुखर्जीमढ़ई के छेड़का ग्राम में 6 होमस्टे का AMD मेडम ने किया शुभारंभ

किशन सोनी पिपरिया:



सोहागपुर–नर्मदापुरम जिले में मध्यप्रदेश पर्यटन द्वारा जिला प्रशासन एवं आई जी एस संस्था के माध्यम से पर्यटन स्थलों पर लगातार नवाचारों को साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने विभिन्न गतिविधियों को भी किया जा रहा है इसी तारतम्य में पर्यटकों को ग्रामीण क्षेत्रों में होमस्टे की योजना के तहत ग्रामीणों को रोजगार और ग्रामीण विकास हेतु होमस्टे बनाये जा रहे है नर्मदापुरम जिले के मढ़ई पर्यटन स्थल के नजदीक ग्राम छेड़का, ढावा ओर उरदौन ग्राम में 15 होमस्टे का निर्माण किया जा रहा है जिनमे से 6 होमस्टे बनकर तैयार हैं जिनका बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड से अपर प्रबंध संचालक श्रीमती बिदिशा मुखर्जी के करकमलों से ग्राम छेड़का में  06 होमस्टे का शुभारंभ हुआ।
[03/02, 10:24 pm] किशन सोनी पिपरिया: AMD ने ग्राम छेड़का और ढाबा दो ग्रामों के ग्रामवासियों के साथ विस्तार पूर्वक पर्यटन गतिविधियों के प्रसार पर चर्चा की और ग्रामीणों के साथ ही ग्रामीण जीवन अनुभव (Village Life Experience) का अनुभव किया। जिसमें बैलगाडी की सवारीसितम, जनजातीय सैतम और डण्डा नृत्य, गौंड पेंटिंग, मड़ आर्ट, STDW अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त युवतियों के साथ जिप्सी राइड, लज़ीज़ स्थानीय व्यंजन जैसे मक्के और बाजरे की रोटी, चने की भाजी, कोदो की खीर औऱ महुए की डुबरी शामिल था।
ग्रामीणों के लिए ये काफी सुखद अनुभव था जब एक साथ 6 होंमस्टे आरम्भ हुए सारा ग्राम खुशियों से सराबोर हो रहा था। इस प्रकार ग्राम सतपुड़ा की सुरम्य वादियों में बसा छेड़का ग्राम तैयार है अपनी आदिवासी कला, प्रथा और स्नेह के साथ अतिथियों का सहर्ष स्वागत करने के लिए।


: AMD द्वारा होमस्टे के फीते काटने के साथ शुभारंभ में ग्रामीणों द्वारा शानदार सैतम और डण्डा नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसमे AMD ने भी सहभागिता निभाई साथ ही बजाया तांसा नृत्य उपरांत स्थानीय महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टाल की ओर बढ़कर उनके समाग्री की तारीफ करते हुए उन महिलाओं के साथ फोटो भी निकलवाई साथ ही कि ग्राम में बैलगाड़ी की सैर ओर फिर महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन के तहत जिप्सी ड्राइविंग का प्रशिक्षण लिए हुए महिला की जिप्सी में की जंगल की सैर ओर सभी भारत वासियों से मध्यप्रदेश के पर्यटन में दिल खोलकर घूमने का दिया संदेश कार्यक्रम के दौरान पर्यटन सलाहकार जुबिन जी, जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद से जिला पर्यटन प्रबंधक मनोज सिंह ठाकुर, आई जी एस से रीना साहू, जयपाल सिंह, रोहित एवं होमस्टे संचालकों के साथ ग्रामीण वासी भी मौजूद रहे

Author

Next Post

तेंदुए के हमले में किसान घायल घटना से मचा हड़कंप,वन विभाग की रेस्क्यू टीम पहुंची मौके पर

Tue Feb 4 , 2025
Post Views: 100 -तेंदुए के हमले में किसान घायल घटना से मचा हड़कंप,वन विभाग की रेस्क्यू टीम पहुंची मौके पररायसेन।रायसेन जिला अंतर्गत सामान्य वन मण्डल रायसेन के ग्राम पीपलई में तेंदुए ने खेत पर पानी देने जा रहे युवक पर किया हमला।तेंदुए के हमले में शाहरुख ख़ान गंभीर रूप से […]

You May Like

error: Content is protected !!