बेखौफ कॉलोनाइजर: अवैध कॉलोनी काटी नियम, कानूनों को रखा, तखा पे अधिकारियों का भरपूर संरक्षण जांच के नाम पर गुजरे दो वर्ष नहीं हुई कार्यवाही

बेखौफ कॉलोनाइजर: अवैध कॉलोनी काटी नियम, कानूनों को रखा, तखा पे अधिकारियों का भरपूर संरक्षण जांच के नाम पर गुजरे दो वर्ष नहीं हुई कार्यवाही

धड़ल्ले से अवैध कॉलोनी काट बेच रहे प्लाट

कॉलोनाइजर, अफसर बेपरवाह सुल्तानपुर में 17 में से 9 कालोनियां है अवैध
रायसेन।जिले की तहसील मुख्यालय सुल्तानपुर में 17 कालोनियों में सिर्फ 8 कालोनाइजरों की प्रशासन ने वैध करार दी है।बाकी 9 कालोनियां बगैर डायवर्सन, रैरा के रजिस्ट्रेशन के बग़ैर कालोनियां विकसित की जा रही।सुल्तानपुर कस्बे में अमन बिहार कालोनी, चौबे नगर कालोनी, प्रकाश पटेल वगैरह की कॉलोनियां नियम कायदों को ताक पर रखकर कॉलोनियां बनाई जा रही हैं।इनमें कई कालोनाइजरों द्वारा कॉलोनियों में सिर्फ प्लाटिंग कर उन्हें बेच कर रजिस्ट्रियां करवा दी गई हैं।वहीं अनुमति कम क्षेत्रफल की ली और50 से80 और100 एकड़ जमीन में प्लॉट विक्रय किए जा रहे हैं।कमाई का यह सब गोरख धंधा गौहरगंज, सुल्तानपुर के राजस्व महकमे के आला अफसरों की मिलीभगत संरक्षण में अवैध कालोनियों विकसित की जा रही हैं।
कालोनाइजरों द्वारा सड़क निर्माण के लिए नहरों पर अतिक्रमण कर बनाई सड़क….
सुल्तानपुर के अन्य क्षेत्रों से गुजरी अपर लोअर पलकमती डैम जलसंसाधन विभाग की नहरों पर कालोनाइजरों द्वारा अतिक्रमण कर उन पर सड़क निर्माण करवा दी गई हैं।बताया जा रहा है कि सड़कों का निर्माण प्रकाश पटेल द्वारा अपने रसूख के दम पर रास्ता सरकारी नहरों पर बनवा लिया गया है।स्थानीय प्रशासन के अधिकारी बजाय एक्शन लेने के इस मामले में पर्दा डाले हुए हैं।सूत्र बताते हैं कि सुल्तानपुर, गौहरगंज के जिम्मेदार अधिकारी ही इन अवैध कालोनाइजरों पर नकेल नहीं कस पा रहे हैं।
कॉलोनी काटने …अब यह जरूरी
कॉलोनाइजरों का बोलबाला
जो व्यक्ति कॉलोनी काट रहा उसके पास परमिशन होना जरूरी है। कॉलोनी में सीसी रोड, बिजली, पानी टँकी के साथ ही अन्य सभी तरह की सुविधा होना जरूरी है। इसके अलवा भी अन्य गाइड लाइन है जिनका पूरी करना जरूरी है। मौजूदा समय में देखा जाए तो नाममात्र के ही कॉलोनाइजर गाइड लाइन पर खरा उतरेंगे,।बाकी सब अपनी बनाई गाइड लाइन के हिसाब से ही कॉलोनी काट रहे हैं। पूर्व में जरूर अवैध कॉलोनाइजर को प्रशासन ने चिन्हित कर एफआइआर दर्ज कराई थी,।लेकिन बाद में सख्ती नहीं दिखाने से रोक नहीं लग पाई है।
इनका कहना है..….
नई और पुरानी अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई के लिए प्रस्ताव बनाकर ऊपर भेज रहे हैं। जल्द ही कार्रवाई देखने को मिलेगी। जहां तक नहर रोड पर कॉलोनी कटने की बात है तो उसे भी दिखवा लेते हैं।चंद्रशेखर श्रीवास्तव एसडीएम गौहरगंज

जब की अवैध कालोनी काटी जाने के संबंध में कार्यवाही के लिए दो वर्ष पहले से तहसीलदार सुल्तानपुर को अवगत कराया गया हे लेकिन जांच के नाम पर अभी तक सिफर सामने आया हैं सबसे बड़ी बात तो ये हैं के कालोनाइजर सुल्तानपुर तहसील कार्यालय के सामने अपने ऑफिस खोलकर बैठे हैं वहां से ही अवैध प्लाट की बुकिंग की जाती है और तहसीलदार महोदया की कुछ जानकारी जानकारी नहीं होना दो साल तक जांच चलना कोई कार्यवाही नहीं होना ये समझ से परे है


खेती की जमीन पर काटी जा रही कॉलोनियां….
सुल्तानपुर सहित सुल्तानपुर जोड़ रोड ही नहीं बल्कि ग्लोबल कालेज के नजदीक ,मैरिज गार्डन के सामने के अन्य जगहों पर इसी तरह से अवैध कॉलोनी कटती हुई देखी जा सकती है। कई जगह खेती की जमीन पर ही कॉलोनी काट दी गई है। इससे कुछ समय पहले जहां खेती होती थी ।वहां अब कॉलोनी कटते ही चूने की लाइन या फिर मुरम, पत्थर के बने रोड बने हुए नजर आएंगे। बड़ी बात यह है कि कॉलोनाइजर भोले भाले लोगों को कॉलोनी में सभी सुविधा उपलब्ध कराने के झूठे वादे कर मनमानी राशि में उनको प्लाट बेचते, लेकिन बाद में मुकरते या गायब हो जाते हैं।

कुछ कालोनाइजरों ने तो सिंचाई विभाग की नहर पर ही बिना परमिशन के पुलिया बना कर रोड डाल दिए और अपने प्लाट के लिए रस्ते बना दिए पूरी नेहर को नष्ट कर दिया हैं कई नहर अतिक्रमण की चपेट में आ गई हे जिससे किसानों को सिंचाई करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं उनके खेती तक पानी नहीं पहुंच पाता है और अभी भी कालोनाइजर नहर पर अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हे सिंचाई विभाग को संज्ञान लेते हुए तत्काल नहर पर हुए अतिक्रमण को मुक्त करवाना चाहिए ताकि किसानों की सिंचाई में कोई बाधा उत्पन न हो


सुल्तानपुर शहर सहित आसपास क्षेत्र में अवैध कॉलोनी काटकर भोली भाली जनता को प्लाट बेचकर पैसे ऐठने का काम धड़ल्ले से जारी है। कॉलोनाइजर ने इस काम को करने सारे नियम, कानून और गाइड लाइन को ताक में रख दिया है। यह सब अफसरों की नजर में है।लेकिन लापरवाह कालोनाइजरों पर कोई जुर्माना कार्यवाही नहीं की जाती है।

Author

Next Post

अवैध रूप से गिट्टी का परिवहन करते हुये दो डंपरों और रेत का अवैध रूप से परिवहन करते हुए 7 ट्रेक्टर ट्रालियों सहित एक डम्फर को किया जब्त,

Mon Feb 3 , 2025
Post Views: 521 जिला खनिज और राजस्व विभाग द्वारा की संयुक्त रूप से की गई बड़ी कार्यवाही, अवैध रूप से गिट्टी का परिवहन करते हुये दो डंपरों और रेत का अवैध रूप से परिवहन करते हुए 7 ट्रेक्टर ट्रालियों सहित एक डम्फर को किया जब्त,संयुक्त रूप से की गई इस […]

You May Like

error: Content is protected !!