लोकेशन टीकमगढ़
रिपोर्टर प्रशांत सिंह
वीरांगना अमर शाहिद अवंतीबाई लोधी जी का बलिदान दिवस भव्य रूप से मनाया जाएगा:
लोधी समाजआज दिनांक 2 फरवरी 2025 को जिला लोधी समाज की पलेरा, जतारा ब्लॉक स्तरीय बैठक संपन्न हुई ।मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सरोज राजपूत जी राष्ट्रीय सचिव,श्रीमती सुशीला राजपूत युवा प्रदेश महामंत्री दुष्यंत लोधी जी और जिले के अध्यक्ष श्री मनोहर लाल लोधी जी एवं वरिष्ठ समाजसेवी लखन लाल राजपूत जी, कल्पना लोधी, मंच संचालन जुगल किशोर जी श्रीमति सरोज राजपूत ,बताया। की हमारे समाज में जो भी कुरीति उनको चरण बध्य तरीके से काम करके दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा मेरी जरूरत जहां भी आप लोगों को लिए होगी हमेशा आप लोगों के साथ खड़ी रहूंगी। किंतु आप सब साथ भी मुझे चाहिए।इंजी. दुष्यंत सिंह कहा कि हमारा जिले का संगठन चार बिंदुओं के लेकर काम कर रहा है जिसमे वैवाहिक योग्य युवक युवतियों के पंजीयन को लेकर समिति का गठन किया जा चुका है, नशाबंदी अभियान भी संगठन के द्वारा लगातार चलाया जा रहा है।एवं 20 मार्च को होने वाले बलिदान दिवस टीकमगढ़ मनाए जाने के संबंध में बात रखी गई सभी इसका समर्थन किया।बैठक में प्रमुख रूप से प्रियंका लोधी सरपंच , उमा लोधी, परम लोधी ,सीताराम लोधी, धर्म रामसिंह सिमरा, दयाराम वकील साब , के के लिधौरा, कौशल लोधी आदि शामिल रहे