कलेक्टर कार्यालय के स्टेनोग्राफर श्री सतीश कुमार मालवीय 43 वर्षों से अधिक की शासकीय सेवा के बाद हुए सेवानिवृत्त

कलेक्टर कार्यालय के स्टेनोग्राफर श्री सतीश कुमार मालवीय 43 वर्षों से अधिक की शासकीय सेवा के बाद हुए सेवानिवृत्त
सेवानिवृति पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दी भावभीनी विदाई
संवाददाता-किसन सोनी
नर्मदापुरम—  नर्मदापुरम कलेक्टर के स्टेनोग्राफर श्री सतीश कुमार मालवीय अपनी 43 वर्ष 05 माह की शासकीय सेवा पूर्ण करने के बाद आज 31 जनवरी 2025 को सेवानिवृत्त हो गए। श्री मालवीय ने अपनी शासकीय सेवा की शुरुआत 21 सितंबर 1981 को की थी और 23 मई 1999 से वे लगातार 27 वर्षों तक स्टेनोग्राफर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।
श्री मालवीय के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में कलेक्टर कार्यालय सहित अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर उनके द्वारा दी गई सेवा की सराहना करते हुए उन्हें उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया गया। विदाई समारोह के दौरान श्री मालवीय को शाल श्रीफल एवं मां नर्मदा का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
: श्री मालवीय ने अपनी लंबी सेवा के दौरान अपनी निष्ठा,  ईमानदारी और कड़ी मेहनत से प्रशासन के कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
विदाई समारोह में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सौजान सिंह रावत, अपर कलेक्टर श्री डीके सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल जैन, डिप्टी कलेक्टर डॉ बबीता राठौर सहित जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी एवं श्री मालवीय के परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

Author

Next Post

वार्षिक परीक्षा: एमपी बोर्ड ने बनाया 20 बच्चों की निगरानी के लिए एक शिक्षक की ड्यूटी का नियम

Fri Jan 31 , 2025
Post Views: 62 वार्षिक परीक्षा: एमपी बोर्ड ने बनाया 20 बच्चों की निगरानी के लिए एक शिक्षक की ड्यूटी का नियम94 हजार बच्चों के साथ शिक्षकों और अफसरों की परीक्षा की घड़ीफरवरी में बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ 9वीं, 11वीं और 5वीं, 8वीं की भी होगी परीक्षारायसेन।एमपी बोर्ड के छात्र छात्राओं […]

You May Like

error: Content is protected !!