राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

सुल्तानपुर – नगर सुल्तानपुर के राय गार्डन में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी हेमराज मीणा द्वारा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य मे शाम 7 बजे से संस्कृतिक कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें नगर के सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए वहीं देश के महान कवि चौधरी मदन मोहन समर, महेश दुबे एवं दीपक दनादन ने कार्यक्रम में समा बांधा, चौधरी मदन मोहन समर जो सुल्तानपुर की माटी के लाल है उन्हें अपनी वीर रस की रचनाओं से सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया वहीं महेश दुबे एवं दीपक दनादन की हास्य व्यंग्य की रचनाओं ने सभी श्रोताओं को बहुत हंसाया।

गणतंत्र दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी हेमराज मीणा द्वारा शासकीय सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया गया जिसमें चंद्रशेखर श्रीवास्तव एसडीएम गोहरगंज, आदित्य सक्सेना एसडीओपी बाड़ी, अंकिता यदुवंशी तहसीलदार सुल्तानपुर, एलडी मिश्रा थाना प्रभारी सुल्तानपुर,को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृति कार्यक्रमों की कड़ी में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए रमेश चंद्र शिक्षा निकेतन स्कूल सुल्तानपुर को प्रथम पुरस्कार, ग्लोबल हाइटस एकेडमी स्कूल द्वितीय पुरस्कार तथा प्रिंस कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया तो वही झांकियां के प्रदर्शन के लिए रमेश चंद्र शिक्षा निकेतन स्कूल को प्रथम पुरस्कार, टी एन एल एजुकेशन स्कूल को द्वितीय पुरस्कार, तथा प्रिंस कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सुल्तानपुर को तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए

वही नगर के पत्रकारों को भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए नगर अध्यक्ष लक्ष्मी हेमराज मीणा द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Author

Next Post

पीएम जनमन योजना से बदला जनजातीय लोगों का जीवन- राज्यपाल मंगुभाई पटेल

Mon Jan 27 , 2025
Post Views: 106 पीएम जनमन योजना से बदला जनजातीय लोगों का जीवन- राज्यपाल मंगुभाई पटेलअब शिक्षा में कोई बाधा नहीं, आंगनवाड़ी से लेकर विदेश भेजने तक के लिए संचालित हैं योजनाएं,राज्यपाल ने जिले के जनमन ग्राम चिलवाहा में ग्रामीणों से किया संवादजनमन योजना के हितग्राहियों के आवास का किया भ्रमण […]

You May Like

error: Content is protected !!