#raisen थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी का किया खुलासा, 03 चोर सहित कबाड़ी को किया गिरफ्तार
दिनांक 11.01.2025 को फरियादी नासिर मियां पिता अब्दुल मुईद खांन नि. ग्राम कटारिया रायसेन द्वारा डीजल जनरेटर का अल्टीनेटर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर अप. धारा 303(2) BNS का कायम कर विवेचना में लिया गया।
संपत्ति संबंधी प्रकरण मे आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी एवं मामले मे खुलासा हेतु पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा निर्देशित किया गया। अति. पुलिस अधी. रायसेन श्री कमलेश कुमार खरपुसे के मार्गदर्शन, एवं SDOP श्रीमति प्रतिभा शर्मा, के नेतृत्व मे थाना प्रभारी संदीप चौरसिया द्वारा टीम गठित कर तलाश पतारसी की गई।
अनुसंधान के दौरान लगातार तलाश पतारसी करते सीसीटीव्ही फुटेज तथा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दिनांक 23.01.2025 को आरोपी
1 – युसुफ पिता हमीद खांन 25 साल नि. ग्राम आदमपुर थाना सिविल लाईन विदिशा,
2- साहिद पिता भूरा खांन 25 साल नि. पिपलई,
3- तोरण पिता हरलाल बैरागी नि. धनियाखेडी हाल पिपलई रायसेन एवम् चोरी का माल खरीदने वाले आरिफ खांन पिता मकसूद खांन 32 साल नि. वार्ड 01 नरापुरा को गिरफ्तार किया जाकर एक अल्टीनेटर, आरोपियों के द्वारा सामान बेंचने से हिस्से में मिले रूपये एवं घटना में प्रयुक्त स्पलेण्डर मोटरसाईकिल ,एक पाना कुल कीमती करीब 50 हजार रूपये का मशरूका जप्त किया गया।
प्रकरण में आरोपी की पतारसी/गिर. एवं माल बरामद करने में SDOP श्रीमति प्रतिभा शर्मा, थाना प्रभारी संदीप चौरसिया, उनि राकेश सिंह, सउनि सतीश जालवान, प्र.आर. संजीव, प्र.आर. अमित, आर. शशांक, म.प्र.आर. सुषमा, आर. दीपक की मुख्य भूमिका रही हैं