महिला को शराब पिलाकर होटल में किया दुष्कर्म ,आरोपी गिरफ्तार

-महिला को शराब पिलाकर होटल में किया दुष्कर्म ,आरोपी गिरफ्तार
रायसेन ।जिले के मंडीदीप की होटल विनायक में एक महिला से बुलाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहाँ आरोपी ने महिला को विजनेस में हुए मुनाफ़े की राशि को देने के लिए महिला को होटल में बुलाया था।वहां उसके साथ आरोपी ने शराब पिलाकर किया दुराचार। दुष्कर्म के मामले में किया महिला ने डायल 100 को गाड़ी को मोबाइल फ़ोन करके होटल विनायक में बुलाया। और आरोपी के ख़िलाफ़ बीएनएस की धारा 64/1 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है।
रायसेन जिले की औधोगिक नगरी मंडीदीप की होटल विनायक में विजनिस में हुये मुनाफे की राशि देने के बहाने बुलाकर एक महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है ।बताया जा रहा है कि भोपाल निवासी महिला को उसके मित्र ने मुनाफे के पैसे देने के बहाने बुलाकर उसको शराब पिलाई और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। सुबह होते ही महिला ने डायल 100 वाहन को बुलाकर पूरा मामला बताया ।फिर पुलिस दोनों को मंडीदीप थाने ले आई और महिला की शिकायत पर उसके लगभग 52 वर्षीय मित्र पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लेती है।पुलिस ने आरोपी अधेड़ युवक पर ज़्यादती करने का मामला दर्ज वीएनएस की धारा 64/1 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।भोपाल निवासी 34 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि 52 वर्षीय कोमलचंद्र खंगार निवासी गीतांजलि कॉम्प्लेक्स भोपाल से करीब 3 वर्षों से व्यापारिक संबंध थे।उसे आरोपी से व्यापार में मुनाफे के करीब सवा लाख रुपए लेने थे। जिसके चलते वह कई दिनों से टालमटोली कर रहा था। रविवार को उसने पीड़िता को पैसे देने के लिए कहा था और अपनी कार से उसे घर से लेकर होशंगाबाद रोड, मंडीदीप पहुंचा यहां होटल विनायक में पहले उसने महिला को शराब पिलाकर होटल विनायक मे दुष्कर्म किया ।पीड़ित महिला की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को संज्ञान में लेते हुए मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

Author

Next Post

इंडस्ट्री एंड एकेडमिया कंसल्टेशन" कार्यक्रम किया गया आयोजित

Tue Jan 21 , 2025
Post Views: 293 इंडस्ट्री एंड एकेडमिया कंसल्टेशन” कार्यक्रम किया गया आयोजित संवाददाता-किसन सोनी नर्मदापुरम–कौशल विकास विभाग द्वारा “इंडस्ट्री एंड एकेडमिया कंसल्टेशन” कार्यक्रम जलसा गार्डन में आयोजित किया गया। सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सभी छात्र छात्राओं, व्यापारी, इंडस्ट्रियलिस्ट और प्रशासन के अधिकारियों से संवाद किया।सासंद […]

You May Like

error: Content is protected !!