भोपाल में मध्यप्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स दोड़ में थाना सुल्तानपुर के ए एस आई राधेश्याम रघुवंशी ने 50+ में भाग लेकर 5000 मीटर वॉक में प्रथम स्थान व हेमर थ्रो में दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया

पुलिस विभाग में एक अलग अपनी पहचान रखने वाले हस मुख मिलनसार पुलिस में रहते हुए भी लोगो का मानसम्मान रखने वाले आज खुद हुए सम्मानित ये पुलिस महकमा और जिले के लिए बड़ी खुशी और सम्मान की बात है नगर सुल्तानपुर के थाने में पदस्त
राधेश्याम राघवंशी जी ने दिनांक 19/01/2025 को भोपाल में मध्यप्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स दोड़ में भाग लिया प्रोग्राम में जिसमें जिला रायसेन थाना सुल्तानपुर के ए एस आई राधेश्याम रघुवंशी ने 50+ में भाग लेकर 5000 मीटर वॉक में प्रथम स्थान व हेमर थ्रो में दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया


जिनको सभी नगर के वरिष्ठ नागरिक एवं पुलिस अधिकारियों की तरफ से बधाई शुभकामनाएं दी गईं

Author

Next Post

नागदा बिरला ग्राम थाना प्रभारी की चेतावनी अवैध रूप से गांजा शराब बेचने वाले हो जाए सावधान

Mon Jan 20 , 2025
Post Views: 67 नागदा बिरला ग्राम थाना प्रभारी की चेतावनी अवैध रूप से गांजा शराब बेचने वाले हो जाए सावधान अगर बेचते हुए दिखाई दिए तो लठ मारते हुए ले जाऊंगा थाने वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा जमकर वाइरल नागदा के बिरला ग्राम थाने के प्रभारी जितेंद्र पाटीदार का […]

You May Like

error: Content is protected !!