सड़क सुरक्षा माह अभियान के अंतर्गत
विधायक श्री शर्मा एवं आरटीओ ने लगाए ट्रैक्टरों में रेडियम
बताए यातायात के नियम
संवाददाता-किसन सोनी
इटारसी– सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन सुरक्षा के लिए लगातार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नर्मदापुरम विधायक श्री सीता सरन शर्मा एवं आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान एवं गणमान्य नागरिक तथा किसान भाइयों की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा माह अभियान के अंतर्गत किसानों के ट्रैक्टर ट्रालियों में रेडियम लगाया गया। रात्रि में ट्रैक्टर के पीछे लाइट न होने के कारण दुर्घटना होने का अंदेशा रहता है, ऐसे में रेडियम के माध्यम से वाहनों को रात्रि में पहचान में आसानी होती है, जिससे दुर्घटना होने की संभावना कम हो जाती है।