विधायक श्री शर्मा ने अनाज मंडी पहुंचकर अनाज बेचने आए किसानों के ट्रैक्टरों में रेडियम लगाकर उन्हें सुरक्षित ट्रैक्टर चलाने एवं यातायात नियमों की जानकारी दी।

किसानों को होने वाली समस्या को ध्यान में रखते हुए विधायक श्री शर्मा ने अनाज मंडी पहुंचकर अनाज बेचने आए किसानों के ट्रैक्टरों में रेडियम लगाकर उन्हें सुरक्षित ट्रैक्टर चलाने एवं यातायात नियमों की जानकारी दी।  आरटीओ अधिकारी द्वारा लाइसेंस के साथ वाहन चलाने की बात कहे जाने पर किसानों द्वारा मंडी परिसर में लाइसेंस कैंप की मांग की गई। जिस पर विधायक श्री शर्मा द्वारा जल्द ही मंडी परिसर में लर्निंग लाइसेंस कैंप लगाने का आश्वासन दिया गया। जिससे ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाइसेंस बनाने में मदद मिल सके। आरटीओ अधिकारी द्वारा जल्‍द ही मंडी परिसर में लर्निंग लाइसेंस कैंप लगाया जाना तय किया गया, जिसे आरटीओ अधिकारी द्वारा सहर्ष स्वीकार किया गया।
विधायक ने किसान भाइयों से अनुरोध किया कि ट्रैक्टर एवं अन्य वाहन चलाते समय गति का ध्यान रखें एवं यातायात नियमों का पालन करते हुए अपने वाहन को चलाएं। जिससे कि किसी भी अप्रिय घटना की संभावना न हो साथ ही ओवरलोड वाहन ना चलाएं। आरटीओ अधिकारी ने किसानों से अपने वाहनों के बीमा एवं अन्य दस्तावेजों को पूर्ण रखने एवं सुरक्षित वाहन संचालित करने का अनुरोध किया।

Author

Next Post

विधायक श्री शर्मा एवं आरटीओ ने लगाए ट्रैक्टरों में रेडियम

Fri Jan 17 , 2025
Post Views: 38 सड़क सुरक्षा माह अभियान के अंतर्गत विधायक श्री शर्मा एवं आरटीओ ने लगाए ट्रैक्टरों में रेडियमबताए यातायात के नियमसंवाददाता-किसन सोनीइटारसी– सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन सुरक्षा के लिए लगातार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नर्मदापुरम विधायक […]

You May Like

error: Content is protected !!