स्व चंदन सिंह महदेले (शिक्षक) जी की पुण्य स्मृति में प्रथम टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन 2025 का फाइनल मुकाबला

टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत सिंह

आज हमारे मातौली ग्राम मैं स्व चंदन सिंह महदेले (शिक्षक) जी की पुण्य स्मृति में प्रथम टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन 2025 का फाइनल मुकाबला 16.01.2025 को कर्मासन 11 vs लार 11 के मध्य खेला गया जिसमें विजेता टीम कर्मासन 11 रही।
मैच स्कोरिंग ,,,,,,
लार टीम ने पहले टॉस जीत कर पहले बल्ले बाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित 14 ओवर के मैच मैं 12.3 बॉल मैं 10 विकेट खोकर 94 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमें ,,उसके बाद कर्मासन 11 ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 10.5 बॉल मैं 9 विकेट खोकर मैच जीत लिया है,जिसमें विनोद साहू ने 18 बॉल मैं 53 रन की पारी खेली,सौरभ राजा ने 4 विकेट लिए मैच के मैन ऑफ द मैच विनोद साहू रहे,दोनों टीम को सील्ड पुरुषकार राशि वितरित की गई,
मैच के निर्णायक अंपायर ब्रजेश यादव,मनोहर लोधी रहे। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि आदरणीय संयंम चतुर्वेदी,विनय प्रताप सिंह (राय एकोडॉमी संचालक),फूलसिंह लोधी (पुलिस), आदि मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि संयम चतुर्वेदी जी ने विजेता टीम की राशि 11 हजार रुपया का नगद पुरुस्कार दिया। और दोनों टीम और टूर्नामेंट कमेटी को सम्मान सील्ड पत्र वितरित किए और दोनों विजेता उप विजेता टीम को बधाई दी।
टूर्नामेंट अध्यक्ष वीर सिंह लोधी संरक्षक कैलाश सिंह,महेंद्र सिंह महदेले जी उपाध्यक्ष ब्रजेश यादव,सचिव अनमोल नीरज साहू एवं समस्त ग्राम वासियों ने मुख्य अतिथि जी का आभार व्यक्त किया।

Author

Next Post

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात चाकू से हमला हुआ

Thu Jan 16 , 2025
Post Views: 73 बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात चाकू से हमला हुआ. इससे फैन सन्न हो गए. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर इतनी बड़ी घटना कैसे हो गई. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुलिस ने बताया कि कल देर रात एक अज्ञात व्यक्ति अभिनेता सैफ […]

You May Like

error: Content is protected !!