निशुल्क नेत्र शिविर किया गया आयोजित

संवाददाता-किसन सोनी

नर्मदापुरम चिरायु हास्पिटल मेडिकल कॉलेज भोपाल,  जिला अंधत्व निवारण समिति नर्मदापुरम  एवं  रेड क्रॉस सोसाइटी नर्मदापुरम के सहयोग से निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन गत दिवस 12 जनवरी रविवार को रेड क्रॉस भवन जिला चिकित्सालय परिसर, नर्मदापुरम में किया गया। शिविर में सौ नेत्र रोगियों की जांच की गई, जिसमें 34 मोतियाबिंद रोगियों को आपरेशन लेंस प्रत्यारोपण हेतू भोपाल बस द्वारा भेजा गया। डॉ. डी.सी. किंगर नेत्र विशेषज्ञ /जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिले के प्रतयेक विकास खंड में प्रति माह निशुल्क नेत्र शिविर लगाए जा रहे हैं।  शिविर में रेड क्रॉस प्रभारी शेरसिंह बडकुर, राजेश आर्य, श्रीमती अनिता वाघमारे नेत्र चिकित्सा सहायक, श्री विलास कुमार नीले उप जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं श्री अभिषेक शुक्ला पी आर ओ चिरायु हास्पिटल का विशेष सहयोग रहा।

Author

Next Post

15 साल से फरार चल रहे 5000 रूप के ईनामी स्थाई वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Tue Jan 14 , 2025
Post Views: 63 टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत सिंह पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई जी के निर्देशन में श्री मान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सीताराम एवं एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम जी के मार्गदर्शन में थाना बमोरीकला पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 215/2009=माननीय न्यायालय टीकमगढ़ के प्रकरण क्रमांक 229/09 […]

You May Like

error: Content is protected !!