
संवाददाता-किसन सोनी
सोहागपुर-कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार जिले में अवैध उत्खनन के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी क्रम में जिला खनिज अधिकारी ने अवगत कराते हुए बताया है कि हल्का पटवारी द्वारा प्रस्तुत एक रिपोर्ट के अनुसार, ग्राम पंचायत शोभापुर के ग्राम बरूआढाना में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन का हो रहा था। जानकारी के अनुसार, हल्का पटवारी सियाराम आत्मज हल्के सिंह द्वारा शिकायतकर्ता के आवेदन की जांच करने के लिए मौके पर पहुंचे थे, जब उन्होंने देखा कि ग्राम बरूआढाना की भूमि (खसरा नम्बर 176, 177) पर अवैध रूप से रेत का उत्खनन और परिवहन किया जा रहा था।
मौके पर नीले रंग का ट्रैक्टर और ट्राली अवैध रेत का परिवहन कर रहे थे, जिसमें लगभग 10 तगाड़ी रेत भरी जा चुकी थी। ट्रैक्टर का चालक कृष्णा पिता नर्मदाप्रसाद ने बताया कि यह ट्रैक्टर सोरभ पिता लखन रघुवशी, निवासी बम्होरीकला का है, जबकि ट्रैक्टर में कोई नंबर प्लेट नहीं लगी थी। ट्रैक्टर के साथ अमन पिता हीरालाल अहिरवार और कृष्णकातं आत्मज नर्मदाप्रसाद मालवीय भी थे, जो फाबड़ा और तसले से रेत को ट्राली में भर रहे थे।
चालक और उनके सहयोगियों द्वारा बताया गया कि उनके पास इस रेत उत्खनन और परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं हैं। इस मामले की जानकारी की जानकारी खनिज अधिकारी को दी गई और मौके से ट्रैक्टर-ट्राली को शोभापुर पुलिस चौकी में सुपुर्द कर दिया गया है।