टीकमगढ़ में मातृ शक्ति संगठन के द्वारा शहर में एक ऐसा संगठन जो कई बरसो से से मातृ पितृ छाया वृद्ध आश्रम संचालित है “

टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत सिंह

टीकमगढ़ में मातृ शक्ति संगठन के द्वारा शहर में एक ऐसा संगठन जो कई बरसो से से मातृ पितृ छाया वृद्ध आश्रम संचालित है “

इंसान हो तो कुछ करने का इरादा करो काम ऐसा करो कि साक्षी जमाना बने आसान नहीं होता सामना करना लहरों का कम से कम डूबने वाले के लिए किनारा बने” मातृशक्ति संगठन टीकमगढ़ शहर में एक ऐसा संगठन है जो कई बरसों से मातृ पितृ छाया वृद्ध आश्रम को संगठन की सभी बहने बड़े ही सुचारू रूप से संचालित करती आ रही है। घटना दिनांक 25 /10 /2024 को हमारे वृद्ध आश्रम हंड्रेड डायल द्वारा एक व्यक्ति को रात्रि में 8:50 पर लाया जाता है। जिनको देखने से उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही थी, और वह कुछ बोल पाने में भी असमर्थ थे। आश्रम में भी वह अकेले ही रहते थे और किसी से कोई बातचीत नहीं करते थे, उनकी देखरेख के साथ-साथ उनका उपचार भी आश्रम में हो रहा था , धीरे-धीरे उनकी स्थिति सामान्य होने लगी, वह थोड़ी-थोड़ी बात करने लगे और आश्रम के कामों में भी हाथ बटाने लगे , एक दिन जब हम सभी बहने बैठे थे और उनसे उनके बारे में पूछ रहे थे, तब वह हम सभी को सत्संग हाल की तरफ ले जाते है ,और सर्वधर्म समभाव की फोटो लगी हुई है,उसमें बो सिक्ख (सरदार)जी की फोटो पर हाथ रखते है और रोने लगते हैं,तो हम लोगों को लगा हो न हो ये सिक्ख (सरदार)ही है। फिर एक दिन हम लोगों ने उनको पगड़ी ला कर दी, और वह पगड़ी को बहुत ही अच्छे तरीके से बांधते हैं ,तो यह सिद्ध हो जाता है कि यह सिक्ख ही है। फिर हम लोग प्रयास करते हैं कि उनको उनके घर तक कैसे पहुंचा जाए। और हम लोगों ने सरदार जी से थोड़ी और बातचीत करी तो पता चला कि वह हरियाणा में तहसील (जाखार)गांव चूहपुर के रहने वाले है ।तो हम लोगों ने जैसे कोतवाली में टी आई सर श्री मान पंकज शर्मा जी से बात की और सारी घटना के बारे में बताया तो उन्होंने तुरंत ही हरियाणा के थाना जाखार फोन किया तो पता चला जाखर थाने में पांडुराम के नाम की गुमशुदी रिपोर्ट भी थी ,तो वो लोग तुरंत ही उनके घर बालों से संपर्क करते है , और उनके घर वाले हमारे आश्रम के सदस्यों से संपर्क करते , और पांडुराम जी को 8/1/2025 को लेने आते है । और हम सभी लोग उनको नम आंखों से विदा करते हैं,एक उनके परिवार से मिलवाने की खुशी और एक उनके जाने का दुख भी होता है।

Author

Next Post

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सिंगल क्लिक से रायसेन जिले की ढाई लाख से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में 30 करोड़ से अधिक राशि अंतरित कीलाड़ली बहनों को चूड़ी, बिंदी और गजक भी वितरित की गई

Sun Jan 12 , 2025
Post Views: 77 रायसेन, 12 जनवरी 2025 मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा रविवार को शाजापुर जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की लाडली बहनों के बैंक खातों में मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना अंतर्गत सिंगल क्लिक से राशि अंतरित की गई। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने लाडली बहना योजना अंतर्गत […]

You May Like

error: Content is protected !!