आबकारी विभाग के अमले नेअवैध शराब के ठिकानों के विरुद्ध की गई तोड़फोड़ की कार्यवाही

आबकारी विभाग के अमले ने
अवैध शराब के ठिकानों के विरुद्ध की गई तोड़फोड़ की कार्यवाही से शराब माफियाओं में मचा हड़कंप
रायसेन। कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देश पर अवैध शराब को लेकर आबकारी अमले ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही। सहायक आयुक्त आबकारी वंदना पांडे के आदेश से कंट्रोलर सुदीप तोमर सहायक जिला आबकारी अधिकारी सरिता चंदेल के नेतृत्व मे आबकारी वृत्त ओबेदुल्लागंज, रायसेन ,बेगमगंज बरेली व्रत की संयुक्त टीम का गठन किया गया। जिसके द्वारा मंडीदीप एवं गौहरगंज तहसील अंतर्गत ग्राम धामधूसर, सर्रा, अगरिया जठानपुर छोटी झिरी, आलमपुर पर दबिश दी गई ।जिसमे 18 प्रकरण दर्ज हुए 11 लोगो को मौके पर गिरफ्तार किया गया। इस अचानक की छापामार कार्यवाही मे 198 लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब 98 पाव प्लेन मदिरा, 14 बोतल बियर,63 पाव अंग्रेजी शराब जब्त की गई ।लगभग 2200 किलो महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। जिसका बाजार मूल्य 3 लाख 30 हजार 458 रुपये बताई गई है। आबकारी विभाग की अवैध शराब के खिलाफ लगातार की जा रही धरपकड़ की कार्यवाही से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

Author

Next Post

स्वामी विवेकानंद जी की जयंती 12 जनवरी आज युवा दिवस के रूप में मनाई गई।

Sat Jan 11 , 2025
Post Views: 77 टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत सिंह 12/1/25== स्वामी विवेकानंद जी की जयंती 12 जनवरी आज युवा दिवस के रूप में मनाई गई। युवा दिवस के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय पर नजरबाग प्रांगण में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री अमित नुना, सांसद प्रतिनिधि श्री […]

You May Like

error: Content is protected !!